road accident

  • शेखपुरा न्यायालय, का कामकाज अब 10:00 बजे से चलेगा, मानसून के आगमन पर लिया गया निर्णय

    📠 शेखपुरा/ शेखपुरा न्यायालय/ न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से : शेखपुरा जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए न्यायालय का कार्य मॉर्निंग सत्र से किया जा रहा था. परंतु अब न्यायालय का मॉर्निंग छात्र शनिवार को समाप्त हो गया. इसके बाद आज से न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से संचालित किया जाएगा. बताते चले की जिले में मानसून का आगमन हो चुका है और जिले में धीरे-धीरे बारिश भी जोर पकड़ने लगा है.
    * आपको बताते चले की मौसम में ठंडक आ गई है. गौरतलब हॉकी आमतौर पर अप्रैल से पहले सोमवार से जून तक अंतिम तक कोर्ट मॉर्निंग सातवें संचालित किया जाता था. लेकिन इस बार यहां मॉर्निंग सत्र में मई के प्रथम सप्ताह से शुरू किया गया था। इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय ने जिला जज को अधिवक्ता संघ के साथ विमर्श कर मॉर्निंग सत्र करने का निर्देश दिया गया था।
    * दरअसल शुरू में संघ ने मॉर्निंग सत्र नहीं करने की सलाह दी थी. लेकिन बाद में भीषण गर्मी के चलते जिसमें जिले का अधिकतम तापमान लगातार 44 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास बने रहने के कारण मॉर्निंग करने का आग्रह जिला जज से अधिवक्ता संघ ने किया था. इसके बाद आज से दोबारा कोर्ट में न्याय कार्य सुबह 10:00 से किया जाना शुरू किया गया.
    📠 इसे भी पढ़ें : बरबीघा में एक्सिस बैंक से 25 मिनट में 28 लाख रुपए की लूट मैनेजर के सिर पर बंदूक तानी, फिर लाकर खुलवाया.

  • शेखपुरा में भूमि विवाद को लेकर सदर प्रखंड के हथियामा गांव में सहोदर भाई के बीच जमकर हुई मारपीट, इस घटना में पांच हुए जख्मी, एक की हालत गंभीर

    * लोकेशन: शेखपुरा सदर प्रखंड हथियावां गांव..
    * रिपोर्टर: तरुण कुमार सिंह शेखपुरा खबर.
    ***************
    * शेखपुरा/ सदर प्रखंड हथियामा गांव / सहोदर भाईयों के बीच मारपीट: शेखपुरा में भूमि विवाद को लेकर अपने ही सहोदर भाई आपस में भिड़ गए, दोनों में जमकर मारपीट हो गईl यह मामला शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड हथियामा गांव का बताया जा रहा है। इस घटना में दोनों पद से कुल पांच लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की पहचान एक पक्ष के बृजेश कुमार और उनके पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है.
    * आपको बताते चले की, जबकि दूसरे पक्ष के दिनेश प्रसाद उसके पुत्र गौतम कुमार और उनकी पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है. इलाज करने पहुंचे लोग सदर अस्पताल में भी आपस में भिड़ गए. सूचना मिलने के बाद हथियामा थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत कराया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है.
    * घटना के संदर्भ में जांच में जुटी पुलिस…
    बृजेश कुमार और दिनेश सिंह आपस में सहोदर भाई बताए जाते हैं. दोनों के बीच पहले ही संपत्ति का बंटवारा हो चुका था. इस घर के कमरों के विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है. घटना के संबंध में एक तरफ से घायल राकेश कुमार और दूसरे पक्ष से दिनेश सिंह द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है। जिसमें तीन-तीन लोग कोअभियुक्त बनाया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
    * यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर कर गड्ढे में पलटी, एक हुआ घायल..

  • अनियंत्रित होकर कार 15 फीट गड्ढे में पलटी, एक हुआ घायल..

    * लोकेशन:शेखपुरा…
    * रिपोर्टर: तरुण कुमार सिंह( शेखपुरा खबर).
    **************
    * शेखपुरा/ भीषण गर्मी को लेकर/ अनियंत्रित होकर कर गड्ढे में पलटी/ शेखपुरा में भीषण गर्मी को लेकर, युवक राजगीर, बिहार शरीफ,जमुई जाकर धरना या वाटर पार्क में नहाने जाते हैं. इसी दौरान जमुई जिला के गरही थाना क्षेत्र स्थित झरनी झरना में स्नान करने गए युवकों की कार् दुर्घटना की शिकार हो गई। इस घटना में एक युवक को गंभीर रूप से चोट आई जबकि तीन युवक बाल बाल बच गए।
    * इसे भी पढ़ें : भीषण गर्मी से लोग फिर परेशान, पारा 41.2 डिग्री पहुंचl
    * बताते चले कि जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के पूनॉ खैर इलाके पास घटना घटी। बाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर 15 फीट गड्ढे में जा पलटी। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना खैरा थाना पुलिस क़ो दी। सूचना मिलने के बाद खैरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवा को खैरl रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने इनका इलाज किया। युवक की पहचान सुजीत सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शुभम के रूप में की गई है। अन्य युवक की पहचान जय राम झा के 22 वर्षीय पुत्र संजीव झा और सरवन कुमार के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है। सभी युवक से पूरा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि चार दोस्त से पूरा से सुबह जमुई के गरही थाना क्षेत्र स्थित झरनी झरना में स्नान और पिकनिक के लिए कर से आए थे। पिकनिक और झरना में नहाने के बाद सभी कर से शेखपुरा लौट रहे थे। इस दौरान खैर इलाके के पास तेज गति से कर होने के कारण बेकाबू होकर सड़क के किनारे लगे एक पेड़ से धक्का मारते हुए तीन पलटी मारते हुए 15 फीट गड्ढे में जा पलटी। खैरl पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कर को कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है।
    * इसे भी पढ़ें : जहां-तहां कूड़ा कचरा फेंकने पर लगेगा जुर्माना..

  • अल्फारिया हॉस्पिटल में मेडिकल सर्विस सोसाइटी द्वारा एक CME ( continuing medical education) का आयोजन किया गया

    जिसमें बाल रोग विशेषग डॉक्टर इत्तेहाद आलम द्वारा बच्चों मे पोषण की कमी बच्चों माँ का दूध पिलाने के फायदे बा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी ।


    डॉक्टर संजीदा आलम महिला चिकित्सक ने मरीजों के प्रति व्यभार वा साफ सफाई की व्यवस्था के बारें मेे जानकारी दी ।

    महिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राबिया शकील ने हाइज़ीन वा हैंड वास वा महिलाओ मे प्रशव से पहले वा प्रशव के बाद खान पान पोषण वा देख रेख की जानकारी दी

     

    डॉक्टर सबीह खान vice president (mss) ने MSS (medical service socyty)
    का introduction karaya बच्चों मे ईम्युनिटी से सम्बंधित जानकारी व मरीजों का गलत तरह से इलाज ना हो मरीजों के साथ लुटपात ना हो ।

    गौरव कुमार सीनियर स्टॉफ ने आग लगने से सम्बन्धित बचाव सावधानी वा सम्पूर्ण जानकारी दी ।

    जिसमे डॉक्टर इत्तेहाद आलम डॉक्टर संजीदा आलम डॉक्टर राबिया शकील डॉक्टर सबीह खान डॉक्टर गुलाम मुस्तफा डॉक्टर विकास भगेल गौरव कुमार इसराइल अली जावेद अख्तर सुबोध यादव वा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

  • दांतारामगढ़ उपखण्ड अधिकारी ने भू माफियाओं पर की त्वरित कार्रवाई

    सीकर. उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ़ गोविंद सिंह भींचर ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रलावता के राजस्व ग्राम जीणमाता के आसपास पिछले कुछ समय से भू माफियाओं एवं अन्य लोगों द्वारा पत्थर डालकर, दीवार व निर्माण कर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई थी। समस्त अतिक्रमण व निर्माण रात्रि के समय में चोरी—छुपे पिछले एक सप्ताह में किया जाना पाया गया, जिस पर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के निर्देशों की पालना में उपखण्ड प्रशासन ने त्वरित व सक्रिय कार्रवाई करते हुए गुरूवार को उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ के नेतृत्व में तहसीलदार दांतारामगढ़ व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समस्त वन विभाग एवं चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मौके से हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा चारदीवारी व निर्माण कार्य कर कब्जा किया गया जिसे मौके पर ही तोड़ा गया तथा कुछ व्यक्तियों ने अवैध निर्माण करने की कोशिश की गई जिसे भी तोड़ा गया तथा एक व्यक्ति द्वारा मौके पर टांका बनाकर किए गए अतिक्रमण को मौके पर ही तोड़ा जाकर भरवाया गया। इस दौरान तहसीलदार दांतारामगढ़ महिपाल सिंह राजावत, थानाधिकारी जीणमाता लीलाधर, वन विभाग के रेंजर सुमेर सिंह के साथ राजस्व व वन विभाग के कर्मचारी, पुलिस जाब्ता उपस्थित थे। उपखण्ड प्रशासन द्वारा सक्रिय रहकर की गई कार्रवाई से चारागाह एवं वन विभाग की भूमि पर होने वाले अतिक्रमण को समय से पहले ही बचा लिया गया।

  • भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजाराम माथुर ने किया जनसंपर्क

    सुनील कुमार गौतम की रिर्पोट………

    बीसलपुर ……..भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश कर्यकारिणी सदस्य राजाराम माथुर  ग्राम पंचायत लोहिचा एवं बरदहा में किया जनसंपर्क जिसमे बहुजन समाज के महापुरुषों की विचारधारा से अवगत कराया इसी मौके पर भीम आर्मी पीलीभीत के जिला अध्यक्ष सौरभ भारतीय एवं जिला उपाध्यक्ष फराज शेख, जिला महासचिव सोनपाल परदेसी आदि कार्यकर्ता मौजूद

  • ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित*

    जोधपुर, 20 जून । दी जोधपुर सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय में गुरूवार जोधपुर, फलोदी एवं जोधपुर ग्रामीण तीनों जिलों में कार्यरत ग्राम सेवा सहकारी समितियों में खरीफ फसल के लिए अल्पकालीन ऋण वितरण की समीक्षा की गयी।

    प्रबन्ध निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बैंक की आउ, बिलाडा, पीपाड, फलोदी, भोपालगढ, औसियां, बालेसर, बावडी, सोजतीगेट, पावटा, शेरगढ, बाप, लूणी, तिवंरी, मथानिया, देचू एवं लोहावट 17 शाखाओं एवं उनके क्षेत्र में स्थित 300 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक 79 हजार 500 कृषकों को 487.07 करोड़ का ऋण वितरण कर दिया गया है।

    उन्होंने बताया कि ऋण वितरण में पारदर्शिता के लिये समस्त ऋण वितरण सदस्यों के बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से किया जा रहा है। सभी पात्र कृषक जिनकी अल्पकालीन साख सीमा स्वीकृत है उनके द्वारा समिति माध्यम से राज्य सरकार द्वारा बनाये गये एफआईजी पोर्टल के माध्यम से ऋण आवेदन कर राशि प्राप्त की जा सकती है जिसका आहरण उनके द्वारा एटीएम, एफआईजी एवं शाखा के माध्यम से किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि समय पर चुकारा करने वाले कृषकों तथा जिन कृषकों की ऋण चुकाने की अन्तिम तिथि 30 जून है उनको प्राथमिकता के आधार पर वसूली करते हुए नवीन फसल के लिए ऋण देने के लिए समिति व्यवस्थापकों एवं शाखा प्रबन्धकों को पाबन्द किया गया है।

  • चंद्रपुर जिले के 1 लाख 60 हजार 963 विद्यार्थियों को मिलेंगी मुफ्त किताबें


    सुमिता शर्मा चंद्रपुर महाराष्ट्र:
    कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ने वाला कोई भी बच्चा किताबों से वंचित न रहे, पाठ्यपुस्तकों के अभाव में पढ़ाई बाधित न हो और स्कूल में सभी पात्र बच्चों की उपस्थिति 100 प्रतिशत रहे, और ड्रॉपआउट दर को शून्य पर लाना।यह सुनिश्चित करने के लिए समग्र शिक्षा के तहत निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों, स्थानीय निकाय स्कूलों, निजी सहायता प्राप्त स्कूलों और आंशिक रूप से सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को वर्ष 2024-25 के लिए मुफ्त पाठ्यपुस्तकें प्रदान की गई हैं।

    चंद्रपुर जिले में 1 लाख 60 हजार 963 विद्यार्थियों के लिए बालभारती से 6 लाख 30 हजार 849 पाठ्यपुस्तकें मांगी गई थी ।तदनुसार, सभी पाठ्यपुस्तकें तालुका स्तर पर और तालुका स्तर से स्कूल तक पहुंचा दी गई हैं। उक्त पुस्तकें विद्यालय के प्रथम दिन विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों/ग्रामीण पदाधिकारियों/कर्मचारियों/अभिभावकों/गणमान्य नागरिकों एवं शिक्षा अधिकारी (प्र.) जी.पी. की उपस्थिति में विद्यार्थियों को वितरित की जायेगी। ऐसा जिला परिषद चंद्रपुर के शिक्षा विभाग द्वारा सूचित किया गया है ।

  • आमजन की समस्याओं का जल्द निस्तारण करें : जिला कलेक्टर

    सीकर. राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई। जनसुनवाई में सीमा ज्ञान, रास्ता खुलवाने, राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, दूल्हेपुरा में खसरा नम्बर 956 से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिनके निस्तारण के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

    जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत और ब्लॉक लेवल पर जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित करते हुए इनसे संबंधित शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करें। ब्लॉक स्तर पर 126, ग्राम पंचायत स्तर पर 88 प्रकरण जन सुनवाई के लम्बित है जिनका प्राथमिकता से निस्तारण करें तथा निस्तारित प्रकरणों को जन सुनवाई मॉड्यूल पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि परिवादी अपनी की गई शिकायत से असंतुष्ट हो तो उसे बुलाकर जनसुनवाई करें। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए स्वायत्त शासन, राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के प्रकरणों तथा स्टार मार्क के प्रकरणों को तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

    जिला कलेक्टर ने लक्ष्मणगढ़ विकास अधिकारी को सख्त हिदायत दी कि मानासी में चार दीवारी निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करने के संबंध में जांच कर रिपोर्ट तत्काल भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए कि चारागाहों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित को नोटिस जारी करें।

    इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सांई कृष्णा, शाहीन सी आईपीएस, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, उपखण्ड अधिकारी सीकर जय कौशिक, सीएमएचओं डॉ. निर्मल सिंह, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग एवं प्रभारी अधिकारी जनसुनवाई इंदिरा शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

  • कानूनगो पर लगाई फटकार

    1. भाजपा विधायक भ्रष्ट अधिकारी की खोली पोल कानूनगो ने जमीन की पैमाइस के लिए गरीब आदमी से लिए थे 4000 रुपए गरीब आदमी की फरियाद सुनने पर आया गुस्सा बीजेपी विधायक ने सबके सामने कानूनगो को लगाई फटकार विधायक ने कहा कोढ़ी हो जाओगे कोढ़ी तुम गरीब आदमी से लेते हो रिश्वत सेवता विधानसभा से विधायक है ज्ञान तिवारी
Back to top button
error: Content is protected !!