A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पूर्व मंत्री के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव, बोले मधेपुरा में कोई दूसरा राजो बाबू नहीं बन सकता, राजकीय सम्मान के साथ किया गया दाह संस्कार, बिहार सरकार के पूर्व उद्योग राज्य मंत्री मधेपुरा के विधायक रहे राजेंद्र प्रसाद यादव का निधन।

* बिहार खबर: पूर्व मंत्री के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव : बोले मधेपुरा में कोई दूसरा राजों बाबू नहीं बन सकता, राजकीय सामान के साथ किया गया दाह संस्कार.. बिहार सरकार के पूर्व उद्योग राज्य मंत्री मधेपुरा के विधायक रहे राजेंद्र प्रसाद यादव का निधन…

बिहार/ मधेपुरा/ बिहार सरकार के पूर्व उद्योग राज्य मंत्री का निधन :*बिहार सरकार के पूर्व उद्योग राज्य मंत्री व मधेपुरा के विधायक रहे राजेंद्र प्रसाद यादव के निधन पर शनिवार की रात शोकाकुल परिवार से मिलने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव मधेपुरा पहुंचे। पप्पू यादव ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि मधेपुरा की समाजिक-राजनीतिक परिवेश में एक ऐसे व्यक्ति का उदय हुआ, जिनका कैरेक्टर बिल्कुल राजनेताओं से अलग था। राजो बाबू हमेशा आम आदमी के तरह रहे। कभी भी वे खास बनकर नहीं रहे। इसलिए राजो बाबू सबके प्रिय थे। उनका जाना परिवार से ज्यादा मधेपुरा के लिए क्षति है। पप्पू यादव ने कहा कि मेरा उनसे पारिवारिक रिश्ता था। मेरे पिताजी और वे साथ में फुटबॉल खेलते थे। उन्होंने कहा कि मधेपुरा में अब कोई दूसरा राजो बाबू नहीं बन सकता है। दाह-संस्कार में कई लोग हुए शामिल इस अवसर पर राजो बाबू के पुत्र मनोज कुमार, जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन मंडल, साहुगढ़ के मुखिया मुकेश कुमार, रामकुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे। पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद यादव का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ दाह-संस्कार किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम संतोष कुमार, एएसपी प्रवेंद्र भारती, सीओ केशिका झा, सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। सुबह 10 बजे राजू बाबू के पार्थिव शरीर को लेकर अंतिम यात्रा शुरू की गई। अंत्येष्ठी स्थल पर पहुंचे पुलिस जवानों ने हवाई फायरिंग कर सलामी दी। उनके पुत्र पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार ने मुखाग्नि दी। सदर विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि राजो बाबू अजातशत्रु रहे। उनका व्यक्तित्व निराला था। हर व्यक्ति से वह सम्मान पाते थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!