JDS Party Karnataka

  • शेखपुरा न्यायालय, का कामकाज अब 10:00 बजे से चलेगा, मानसून के आगमन पर लिया गया निर्णय

    📠 शेखपुरा/ शेखपुरा न्यायालय/ न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से : शेखपुरा जिले में पढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए न्यायालय का कार्य मॉर्निंग सत्र से किया जा रहा था. परंतु अब न्यायालय का मॉर्निंग छात्र शनिवार को समाप्त हो गया. इसके बाद आज से न्यायालय का कामकाज नियमित रूप से 10:00 से संचालित किया जाएगा. बताते चले की जिले में मानसून का आगमन हो चुका है और जिले में धीरे-धीरे बारिश भी जोर पकड़ने लगा है.
    * आपको बताते चले की मौसम में ठंडक आ गई है. गौरतलब हॉकी आमतौर पर अप्रैल से पहले सोमवार से जून तक अंतिम तक कोर्ट मॉर्निंग सातवें संचालित किया जाता था. लेकिन इस बार यहां मॉर्निंग सत्र में मई के प्रथम सप्ताह से शुरू किया गया था। इस संबंध में पटना उच्च न्यायालय ने जिला जज को अधिवक्ता संघ के साथ विमर्श कर मॉर्निंग सत्र करने का निर्देश दिया गया था।
    * दरअसल शुरू में संघ ने मॉर्निंग सत्र नहीं करने की सलाह दी थी. लेकिन बाद में भीषण गर्मी के चलते जिसमें जिले का अधिकतम तापमान लगातार 44 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास बने रहने के कारण मॉर्निंग करने का आग्रह जिला जज से अधिवक्ता संघ ने किया था. इसके बाद आज से दोबारा कोर्ट में न्याय कार्य सुबह 10:00 से किया जाना शुरू किया गया.
    📠 इसे भी पढ़ें : बरबीघा में एक्सिस बैंक से 25 मिनट में 28 लाख रुपए की लूट मैनेजर के सिर पर बंदूक तानी, फिर लाकर खुलवाया.

  • (no title)

    India vs South Africa Final T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट का महाकुंभ पर 29 जून को विराम लगने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक जंग होगी और शनिवार की रात विजेता सामने होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांच का डबल डोज देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जिनके बीच होने वाली टक्कर पैसा वसूल साबित होने वाली है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी नाम शामिल हैं.

    रोहित बनाम मार्को यान्सन
    रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद से अलग मूड में नजर आए हैं. यूं तो रोहित की वीकनेस लेफ्ट आर्म पेसर है, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन ने कुछ नहीं देखा. चौकों-छक्कों में डील कर रहे रोहित काफी आक्रामक थे. लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ रोहित के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्हें प्रोटियाज गेंदबाज मार्को यान्सन से सतर्क रहना होगा. हालांकि, यान्सन ने रोहित को टी20 की 9 पारियों में एक बार आउट किया है.

    विराट बनाम रबाडा

    विराट कोहली की फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में चिंता का विषय बनी हुई है. कोहली 7 मैच में महज 2 बार डबल डिजिट स्कोर करने में कामयाब रहे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के इन फॉर्म गेंदबाज कगिसो रबाडा इसका फायदा उठा सकते हैं. रबाडा ने कोहली को 12 पारियों में 4 बार अपने जाल में फंसाया है. ऐसे में फाइनल में विराट कोहली के लिए रबाडा का सीधा रेड अलर्ट है.

    इन 4 के बीच भी होगी टक्कर

    फाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत और अफ्रीका के फिरकी मास्टर केशव महाराज में भी टक्कर देखने को मिल सकती है. केशव महाराज अपनी सटीक गेंदबाजी से पंत की आक्रामक बैटिंग पर ब्रेक लगा सकते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अफ्रीका के ओपनर्स के लिए बड़ी चुनौती होंगे. इस वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा रन बना चुके क्विंटन डिकॉक का सामना इस वर्ल्ड कप में 13 विकेट ले चुके बुमराह से होगा. इन प्लेयर्स के बीच टक्कर देखने लायक होगी.

  • बिहार में सनकी पति ने पत्नी और मासूम बेटे को मौत के घाट उतारा, ससुराल से पैसे नहीं मिलने पर की हत्या।

    * बिहार /जमुई; बिहार के जमुई में एक महिला और उसके मासूम बेटे की हत्या कर दी गयी. आरोप महिला के पति पर लगा है. पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है और हत्यारोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना बीते गुरुवार देर रात की है. वहीं मृतका के पति पर विवाह के बाद पत्नी को प्रताड़ित करने की बात भी सामने आयी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

    पत्नी और मासूम बेटे को मार डाला
    बीते गुरुवार देर रात एक सनकी पति ने अपनी पत्नी सहित सात वर्षीय पुत्र की हत्या कर दी. गला दबाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मां-बेटे के शव को जब्त किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया और पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद गांव के लोग दंग हैं.

    शादी के बाद से ही करता था मारपीट
    इधर, चकाई प्रखंड के ही बिचगड़ा गांव निवासी मृतका की मां मुन्नी, पिता गोबर्धन दास ने बताया कि कुछ साल पूर्व सुनीता की शादी चकाई थाना के परांची गांव निवासी सेवक दास के पुत्र महेश दास के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से दामाद महेश दास अपनी पत्नी के साथ बराबर मारपीट करने लगा. वह अपनी पत्नी को अक्सर प्रताड़ित किया करता था.

    1 लाख रुपए की डिमांड, पैसे के लिए मायके पहुंची थी सुनीता
    बताया गया कि एक सप्ताह पूर्व भी उसने सुनीता के साथ मारपीट की थी. घर की ढलाई के लिए मायके से एक लाख रुपया मांगकर लाने का दवाब वह अपनी पत्नी पर बना रहा था. मजबूरन सुनीता बीचगढ़ा अपने मायके आकर हमलोगों को सारी बात सुनाई. तभी हमने कहा कि अभी पैसा नहीं है बाद में काम धंधा कर किसी तरह बीस हजार रुपया दे देंगे.

    पैसे नहीं भेजे तो पत्नी को बुरी तरह पीटा, मौत के घाट उतारा
    मृतका के मायके वालों ने बताया कि हमलोगों ने पैसे दे देने का भरोसा देकर उसे भेज दिया था. इसके बाद बीते बुधवार को सुनीता परांची अपने ससुराल लौट गई. लेकिन पैसा नहीं मिलने पर पति महेश दास ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसकी जानकारी सुनीता ने तुरंत हमलोगों को फोन से दी. पैसा नही मिलने से आक्रोशित महेश दास ने गुरुवार देर रात पत्नी सुनीता देवी (29 वर्ष), पुत्र ऋतिक (सात वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी.

    बोले डीएसपी…
    पूरे मामले को लेकर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दोनों की हत्या कर दी गई है. पुलिस मृतका की मां के बयान के आधार पर सुनीता के पति महेश दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सुनीता की शादी दस साल पूर्व महेश दास के साथ हुई थी जिससे एक लड़का ऋतिक था जिसकी भी हत्या कर दी गई है.

  • सीएम नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, संजय झा बनाए गए जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सभी ने सब सम्मति की स्वीकृति मिलीl

    JDU नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग : देश की राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय और प्रस्तावों पर चर्चा की गई. सबसे महत्वपूर्ण खबर यह रही कि संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रस्ताव को बैठक में रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली. बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करते हुए जेडीयू ने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जोर दिया. प्रस्ताव में कहा गया कि पार्टी कार्यकर्ता अनुशासित सिपाही की तरह काम करें. लोकसभा चुनाव में सफलतापूर्वक तालमेल और संवाद की रणनीति का पुनः उपयोग 2025 के विधानसभा चुनाव में भी किया जाएगा. प्रत्येक बूथ के लिए 5 से 10 कार्यकर्ताओं के नाम पहले से तय करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही, राज्य और जिला पदाधिकारियों को बूथ प्रभारी के संपर्क में रहने की हिदायत दी गई.

    यह भी पढ़ें: CM के दिल्ली रवाना होते ही इन नेताओं की बढ़ी जिम्मेदारी, सियासत में कुछ बड़ा होने का संकेत
    बिहार को विशेष राज्य का दर्जा

    बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज दिलाने पर भी चर्चा हुई. प्रस्ताव में कहा गया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राज्य के विकास की गति तेज हो सकेगी. बिहार की प्रगति और खुशहाली के लिए यह आवश्यक है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज मिले.

    झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी

    वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. जेडीयू ने पहले भी झारखंड में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की है. अब आगामी चुनाव के लिए उन सीटों को चिन्हित करने का काम शुरू किया जाएगा जहां से हमारे प्रत्याशियों के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है. इसके बाद चुनावी रणनीति तैयार कर गंभीरता से कार्य किया जाएगा.

    एनडीए के साथ समन्वय

    बैठक में एनडीए सरकार के साथ सहयोग पर भी चर्चा की गई. जेडीयू ने लोकसभा चुनाव में 16 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 सीटों पर जीत दर्ज की. केंद्र सरकार के गठन में भी जेडीयू की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. प्रस्ताव में कहा गया कि राजनीतिक सत्ता सेवा के लिए है, भोग के लिए नहीं. इस सोच के तहत सत्ता का उपयोग सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक बदलाव के लिए होना चाहिए.

    प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक की जांच

    प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की गहराई से जांच करने की मांग भी बैठक में की गई. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और संसद में कठोर कानून बनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया. इससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ा दंड दिया जा सकेगा.

    जाति आधारित गणना और आरक्षण पर चर्चा

    आपको बता दें कि बैठक में हाल ही में पटना हाई कोर्ट द्वारा जाति आधारित गणना और नए आरक्षण कानून को रद्द करने पर भी चिंता व्यक्त की गई. इससे विश्वविद्यालय में चल रहे नामांकन की प्रक्रिया प्रभावित होगी. सरकार ने इस निर्णय के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है.

  • बिहार पॉलिटिक्स: बिहार में 2025 के चुनाव से पहले जदयू के नेता ने किया बड़ा खुलासा, सियासी पारा हाई।

    बिहार पॉलिटिक्स : बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली में अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर समेत अन्य राज्यों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले बिहार में सियासी अटकलें भी तेज हो गई थीं. नीतीश कुमार की कुर्सी को लेकर भी तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं. हालांकि, आधिकारिक ऐलान के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा. इस बीच, जेडीयू के दिग्गज नेता केसी त्यागी के बयान से सियासी पारा और भी हाई हो गया है.

    यह भी पढ़ें: CM के दिल्ली रवाना होते ही इन नेताओं की बढ़ी जिम्मेदारी, सियासत में कुछ बड़ा होने का संकेत
    2025 विधानसभा चुनाव का नेतृत्व: केसी त्यागी का बयान

    जेडीयू नेता केसी त्यागी ने स्पष्ट किया कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, ”न केवल प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की है, बल्कि बीजेपी के दोनों राज्य पार्टी अध्यक्षों और सदन के नेता ने भी इसकी घोषणा की है. सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की गई है कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा.” इस बयान से पार्टी में नीतीश कुमार की स्थिति और मजबूत हो गई है.

    लोकसभा चुनाव परिणाम और आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा

    सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के विश्लेषण और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीतियों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. लोकसभा चुनाव परिणामों का गहन विश्लेषण करते हुए, पार्टी ने यह समझने की कोशिश की कि किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है और आगामी विधानसभा चुनावों में कैसे बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है.

    नीतीश कुमार की भूमिका पर विचार

    वहीं बैठक में नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर भी चर्चा हुई. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की और आगामी चुनावों में उनकी भूमिका को और महत्वपूर्ण बताया. यह भी विचार किया गया कि कैसे नीतीश कुमार के अनुभव और उनके विकास कार्यों को चुनावी मुद्दा बनाया जा सकता है.

    पार्टी की रणनीति और भविष्य की दिशा

    आपको बता दें कि बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि पार्टी आगामी चुनावों में किन मुद्दों को प्राथमिकता देगी. विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर जोर दिया जाएगा. इसके अलावा, पार्टी ने यह भी निर्णय लिया कि कैसे अपने संदेश को जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचाया जाए और आगामी चुनावों में अपनी स्थिति को मजबूत किया जाए.

  • शेखपुरा जिला अंतर्गत, सेखोंपुर सराय, थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाची गांव में छापेमारी कर अंतर जिला साइबर फ्रॉड गिरोह की एक ठग को गिरफ्तार किया गया

    शेखपुरा/ शेखखोपुर सराय / पाची गांव : शेखपुरा जिला अंतर्गत, शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाची गांव में छापेमारी कर अंतर जिला साइबर फ्रॉड गिरोह के एक ठग को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार फरार ठग की पहचान पांची गांव निवासी मथुरा पासवान के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम को गठित किया गया था।
    * बताते चले कि गिरफ्तार साइबर ठग विगत तीन महीना से एक साइबर थाली के मामले में फरार चल रहा था. हालांकि इसके अन्य सहयोगी रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिए गए थे. उनके पास से कई मोबाइल डेटाबेस सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई थी. पुलिस के डर को लेकर साइबर ठग लगातार ठिकाने बदल रहे थे। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार साइबर ठाकुर बैंकों के सस्ते दरों पर ऋण दिलाने, पुराना सिक्का बदलने और नौकरी देने के नाम पर मोबाइल धारकों को ऑनलाइन ठगी किया करता था। गिरफ्तारी के बाद साइबर ठाकुर पुलिस निगरानी में से पूरा जेल भेज दिया गया है।
    * इसे भी पढ़ें : झमाझम बारिश से मिली लोगों को राहत..

  • बिहार में फिर एक पत्रकार की हत्या, शरीर और गर्दन पर चाकू से किए गए कई बार, मामला मुजफ्फरपुर का।

    बिहार /मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे है। मंगलवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक पत्रकार की चाकुओं से गोद कर उनकी हत्या कर दी। यह घटना उनके घर के पास ही हुई है। घटना मनियारी थाना क्षेत्र के मारीपुर की है। मृतक पत्रकार की पहचान शिवशंकर झा के रूप में की गई है।

    घेरकर किया चाक़ू से हमला
    घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मंगलवार की देर रात शिवशंकर झा अपने घर की ओर लौट रहे थे, तभी अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और उन पर चाकु से हमला कर दिया। इससे पहले कि वह संभलते, तबतक अपराधियों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पत्रकार शिवशंकर झा को घटनास्थल से उठाकर एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां डाक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिर पुलिस ने घटना की सूचना उनके घर वालों को दी। जानकारी मिलने पर उनके घरवाले भी अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद पूरा अस्पताल परिसर परिजनों की चीख पुकार से गूंजने लगा। वही घटना को लेकर पत्रकार में आक्रोश व्याप्त है।

    पत्रकार का मोबाइल है गायब, जांच में जुटी पुलिस
    घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मिली कि एक व्यक्ति को अपराधियों ने चाकु से हमला करके घायल कर दिया गया है। जिसके बाद वो लोग वहां पहुंचे और घायल शख्स को अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने यह भी बताया कि बाद में पता चला कि मृतक पत्रकार शिवशंकर झा हैं। घटना के बाद पुलिस आगे कि जांच में जुट गई है। पुलिस का यह भी कहना है कि घटनास्थल से पत्रकार का फोन भी गायब है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • शेखपुरा में भूमि विवाद को लेकर सदर प्रखंड के हथियामा गांव में सहोदर भाई के बीच जमकर हुई मारपीट, इस घटना में पांच हुए जख्मी, एक की हालत गंभीर

    * लोकेशन: शेखपुरा सदर प्रखंड हथियावां गांव..
    * रिपोर्टर: तरुण कुमार सिंह शेखपुरा खबर.
    ***************
    * शेखपुरा/ सदर प्रखंड हथियामा गांव / सहोदर भाईयों के बीच मारपीट: शेखपुरा में भूमि विवाद को लेकर अपने ही सहोदर भाई आपस में भिड़ गए, दोनों में जमकर मारपीट हो गईl यह मामला शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड हथियामा गांव का बताया जा रहा है। इस घटना में दोनों पद से कुल पांच लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की पहचान एक पक्ष के बृजेश कुमार और उनके पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है.
    * आपको बताते चले की, जबकि दूसरे पक्ष के दिनेश प्रसाद उसके पुत्र गौतम कुमार और उनकी पत्नी शांति देवी के रूप में की गई है. इलाज करने पहुंचे लोग सदर अस्पताल में भी आपस में भिड़ गए. सूचना मिलने के बाद हथियामा थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बूझकर शांत कराया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया है.
    * घटना के संदर्भ में जांच में जुटी पुलिस…
    बृजेश कुमार और दिनेश सिंह आपस में सहोदर भाई बताए जाते हैं. दोनों के बीच पहले ही संपत्ति का बंटवारा हो चुका था. इस घर के कमरों के विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटी है. घटना के संबंध में एक तरफ से घायल राकेश कुमार और दूसरे पक्ष से दिनेश सिंह द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है। जिसमें तीन-तीन लोग कोअभियुक्त बनाया गया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
    * यह भी पढ़ें : अनियंत्रित होकर कर गड्ढे में पलटी, एक हुआ घायल..

  • बरबीघा में दूसरे के बदले परीक्षा देते हैं मुन्ना भाई अरेस्ट किए गए।

    👉दूसरे के बदले परीक्षा देते मुन्ना भाई अरेस्ट किए गए, शेखपुरा में इग्नू TEE का चल रहा था परीक्षा, परीक्षार्थी किए गए निष्कासित।

    👉 शेखपुरा/ बरबीघा/ एसकेआर कॉलेज परीक्षा केंद्र/ इग्नू टी ई ई प्रथम वर्ष की परीक्षा: शेखपुरा जिला के अंतर्गत पड़ने वाला कॉलेज यानी बरबीघा कॉलेज स्थित एसकेआर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चल रहे इग्नू के टी ई ई प्रथम वर्ष की परीक्षा के दौरान अपने सहोदर भाई के बदले परीक्षा देते मुन्ना भाई जांच के दौरान पकड़ा गया। गया युवक नगर थाना क्षेत्र के सूरदासपुर गांव निवासी छोटन पंडित का बेटा सतीश कुमार बताया जा रहा है।
    👉 बताते चले कि इसके पकड़े जाने के बाद कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर नवल प्रसाद ने बरबीघा थाना पुलिस के हवालेकर दिया। कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि इग्नू टी ई ई प्रथम वर्ष की परीक्षा केंद्र इस कॉलेज में बनाया गया है। इस परीक्षा में 85 की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
    👉 आपको बता दे की परीक्षा के दौरान आज अपराह्न जांच के क्रम में फर्जी परीक्षार्थी एसकेआर कॉलेज से पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया युवक के भाई के बदले परीक्षा केंद्र में बैठकर परीक्षा देने की बात स्वीकार किया है।
    👉 दरअसल परीक्षा में परीक्षार्थी रोहित कुमार को निष्कासित करते हुए पकड़े गए मुन्ना भाई के खिलाफ स्थानीय थाना में एक प्राथमिक के दर्ज कराई गई है। इस पर थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ थाने में प्राथमिक की दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
    👉 इसे भी पढ़ें : सिगरेट उधर में नहीं देने पर दुकान में तोड़फोड़, शेखपुरा के फिरंगी बीघा गांव में मारपीट में तीन लोग जख्मी, सभी अस्पताल में भर्ती कराए गए.

  • शेखपुरा में डीडीसी ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की बैठक, टीवी मरीजों की पहचान के लिए अभियान चलाने की अपील की, कर्मियों को समय पर आने की सलाह दी

    👉शेखपुरा/ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा/ddc ने की बैठक : शेखपुरा के कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभागार में दिन गुरुवार को डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया है कि जिले में आयरन कैल्शियम एवं एल्बेंडाजोल की गोली भरपूर मात्रा सभी सरकारी अस्पताल में उपलब्ध करा दिया गया है।
    * आपको बताते चले की एएनसी पंजीकरण मेइ माह तक बढ़कर 9२.02% हो गया है. जो पिछले माह तक 80 पॉइंट 95% था. घाट कुसुंभा उप स्वास्थ्य केंद्र एएनसी पंजीकरण का प्रतिशत कम रहने पर पीएचसी प्रभारी घाट कुसुंबा सुधार हेतु निर्देश दिया गया है।
    * कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर देखभाल करने की अपील की गई…
    दरअसल, शेखपुरा डीडीसी ने लोक स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसवों को और बढ़ाने का निर्देश दिया गया है और धात्री महिला के लिए विशेष प्रकार की व्यवस्था सभी पीएचसी प्रभारी को करने का निर्देश दिया गया है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरबीघा प्रभारी को सी सेक्शन डिलीवरी हेतु विशेष ध्यान देने को भी कहा गया है। पुनर्वास केंद्र में उचित देखभाल हेतु लाने को कहा गया है. आशा कार्यकर्ताओं के कार्यों का साप्ताहिक समीक्षा भी करने को कहा गया है.

    👉 योग दिवस की शुभ अवसर पर, आप सभी को बधाई… करें योग रहे निरोग.

    * स्वास्थ्य कर्मियों को समय-समय पर आने का निर्देश भी दिया गया…
    बताते चले कि जिले में टीवी मरीजों के पहचान हेतु निरंतर जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मई मैं 85.34% है। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जिले में सभी उप स्वास्थ्य केंद्र में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने पर विशेष ध्यान देने और अधिक से अधिक लोगों को आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविकाओं समन्वय स्थापित कर पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिले के सभी उप स्वास्थ्य केदो में मई 2024 तक 45 54 एक्स-रे किया गया है। शेखपुरा डीडी सी ने 100 समय कार्यालय में उपस्थित होने का भी निर्देश दिया एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य भी करने को कहा गया है।
    👉 इसे भी पढ़ें : नहाने के दौरान नदी में डूबने से 14 वर्षीय छात्रा की मौत.

Back to top button
error: Content is protected !!