शेखपुरा। दल्लू चौक। रेलवे गुमटी।
शेखपुरा: शेखपुरा में रविवार को शहर के लालू चौक स्थित रेलवे गुमटी के समीप एक बुजुर्ग रेलवे पटरी को पार करने के दौरान वहां से गुजर रहे हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से साधु बुरी तरह घायल हो गया.
* आपको बताते चले की घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद रेल थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद कुंवर के नेतृत्व में रेल पुलिस थाना अस्पताल पहुंची.
* पैदल रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहे थेतभी हुआ हादसा…
बताते चले कि घायल बुजुर्ग की पहचानअरिररी थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी हरि महतो के बेटा लक्ष्मी महतो के रूप में की गई है। इस घटना के संदर्भ में जीआरपी थाना अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि वृद्ध यूपी के वृंदावन धाम से तीर्थंकर के अपना घर वापस लौट रहे थे। वहां से ट्रेन से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद वह गांव जाने के लिए पैदल रेलवे क्रॉसिंग के पटरियो को पार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : तालाब में डूबने से दो मासूम की मौत, शेखपुरा में खेलने के दौरान हुआ हादसा…
* दरअसल, कुल की ओर से गया रेलवे जंक्शन की तरफ जा रहे हावड़ा गया एक्सप्रेस ट्रेन के झटके से वह गिरकर घायल हो गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल के डॉक्टर कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घायल बुजुर्ग का दो बेटा है। खुद वृद्ध अपनी पत्नी के साथ गांव में रहता है। यह बराबर तीर्थ स्थलों की यात्रा किया करता है।
यह भी पढ़ें : बेगूसराय में पोखर में डूबने से दो की मौत…
2,507