
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश ्
वीर शिरोमणि ,भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल की का प्रथम विजय दिवस कार्यक्रम 12 जून,2025 को सायं 6 बजे लाल किले के सामने रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग के द्वारा भव्य रूप में किया जाएगा आयोजित
कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
मा.विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश जी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
आज मा.छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश जी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर बताया कि भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल की का प्रथम विजय दिवस कार्यक्रम 12 जून,2025 को सायं 6 बजे लाल किले के सामने रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग के द्वारा भव्य रूप में किया आयोजित किया जाएगा,कार्यक्रम के मुख्य संयोजक छावनी विधानसभा विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर जी एस धर्मेश होंगे।प्रगतिशील जाट महासभा के पदाधिकारी प्रमुख भूमिका में रहेंगे।
विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ने बताया कि मेरे नेतृत्व में प्रगतिशील जाट महासभा के अध्यक्ष पुरषोत्तम फौजदार एवं अन्य पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कुछ दिन पूर्व मिला और भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल जी का विजय दिवस लालकिले के अंदर प्रांगड़ में आयोजित कराने हेतु मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर 12 जून को सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के माध्यम से करवाने का अनुरोध किया था।
विधायक डॉक्टर जी एस धर्मेश ,प्रगतिशील जाट महासभा के पदाधिकारी,यादराम वर्मा,मोहन सिंह सोलंकी,राजेंद्र सिंह चाहर,एवं गजेंद्र चौधरी के साथ 3 जून,2025 को माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से लोक भवन लखनऊ में मुलाकात की थी और भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल जी का विजय दिवस कार्यक्रम लाल किले के अंदर सांस्कृतिक एवं पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश के माध्यम से कराने की अनुमति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया था।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि मुगल शासक औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी को लालकिले में कैद किया था ,वही वीर गोकुला जाट द्वारा इस्लाम धर्म ग्रहण करने से इनकार करने पर औरंगजेब ने उन्हें मृत्युदंड दे दिया था।इन दोनों घटनाओं के 50 /60 बाद भरतपुर नरेश महाराजा सूरजमल ने इसी लालकिले के चारों तरफ डेरा डालकर अपने शौर्य एवं पराक्रम से उस समय के मुगल शासक आलम द्वितीय को लड़ाई में परास्त कर 12 जून 1761 को लाल किले पर कब्जा कर लिया था और ताजमहल को अपने घोड़ों का अस्तबल बनाकर भूसा भरवा दिया था ।इस प्रकार महाराजा सूरजमल ने शिवाजी महाराज को लालकिले में कैद रखने और गोकुलाजाट के मृत्यु दंड का बदला लिया था।इसी कारण महाराजा सूरजमल के वंशज इस अवसर पर विजय दिवस कार्यक्रम मनाने जा रहे है।
विधायक जी एस धर्मेश सहित प्रगति शील जाट महासभा के पदाधिकारी एवं संपूर्ण जाट एवं सर्वसमाज ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।कार्यक्रम में लोकगायन,महाराजा सूरजमल के जीवन पर आधारित नाटक एवं अन्य कार्यक्रम होंगे।
प्रेस वार्ता में प्रगति शील जाट महासभा के अध्यक्ष पुरषोत्तम फौजदार ,मुख्य संरक्षक यादराम वर्मा,उदयवीर सिंह चाहर,मोहन सिंह सोलंकी,राजेंद्र सिंह चाहर,गजेंद्र चौधरी,संजय खैरवार ,महेश शर्मा,रोहित कत्याल आदि प्रमुख रूप से उपस्थिति रहें।