
दिनांक 08-09.06.2025 की देर रात, पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने बोधगया थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओ.डी. पदाधिकारी और रात्रि गश्ती दल की सतर्कता एवं सजगता की बारीकी से जांच की तथा थाना में पदस्थापित सभी अधिकारियों को लंबित वारंट, इश्तिहार, कुर्की एवं मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही, वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया और पेट्रोलिंग पार्टी तथा डायल 112 के वाहनों की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि गश्ती दल एवं डायल 112 पूर्ण मुस्तैदी से कार्य करें, संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगरानी रखें, आपातकालीन सहायता तत्परता से उपलब्ध कराएं, और नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़