* संवाददाता:- तरुण कुमार सिंह शेखपुरा खबर.
* फोटो:- वंदे भारत लाइव .
* वेबसाइट: वंदे भारत लाइव
* खबर विस्तार से…
*शेखपुरा खबर…
शेखपुरा जिला के 24 में जिलाधिकारी के रूप में आरिफ अहसन ने पदभार ग्रहण किया। शेखपुरा की निवर्तमान जिलाधिकारी, जे प्रियदर्शनी के द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया।
* आपको बताते चले कि नए जिलाधिकारी के पदाधिकारी से परिचय लिया गया. प्रेस वार्ता में कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रैंक पर ले जाना है उनका उद्देश्य होगा इसके लिए सतत काम किए जाएंगे.
*बताते चले की,नए डीएम आरिफ अहसन मैं पंचायती राज विभाग के तहत चलने वाली मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर योजना, नल जल योजना सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनको धरातल पर उतरना ही उनका लक्ष्य होगा। जिले के सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण को प्राथमिकता देते हुएपूर्ण करना होगा।
* दरअसल पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है. इसके अतिरिक्त जिले के सभी पंचायत में खेल का मैदान को विकसित कर वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. जबकि दीदी एवं अन्य महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
* आपको बताते चले कि उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी आम लोगों की सेवा के लिए है. आप कार्यालय समय पर आए एवं आम लोगों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करें. जिस समस्या का समाधान जिस स्तर पर किया जाना है यह उन समस्याओं के निष्पादन को टाले नहीं, समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि जो भी आगंतु कार्यालय में अपनी समस्या सुझाव अथवा शिकायत लेकर आते हैं उनसे नरेंद्र स्वभाव से व्यवहार करें।
👉 यह भी पढ़ें : शिक्षण कार्य के दौरान भी शिक्षिका की मौत..
2,510