* लालू यादव: बिहार यूपी चुनाव से पहले लाल यादव ने कर दिया बड़ा खेला ! आरजेडी में शामिल होगा यह नेता…
*ओसामा साहब ज्वाइन RJD: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बड़ा खेला कर दिया है. उपचुनाव से पहले राजद अध्यक्ष ने बाहुबली दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के परिवार के साथ मनमुटाव को दूर कर लिया है. अब चर्चा है कि दिवंगत नेता मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा भी राजनीति में इंट्री करने जा रहे हैं और वो अपने पिता की तरह लालू यादव खड़े दिखाई देंगे. जानकारी के अनुसार, ओसाम शहाब आज यानी रविवार (27 अक्टूबर) को अधिकारिक रूप से राजद की सदस्यता लेंगे. नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद भी ओसामा को आशीर्वाद देने आ सकते हैं.
*आपको,बता दें कि लालू यादव और दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बीच जो रिश्ते था, वह जगजाहिर है. हालांकि, शहाबुद्दीन के निधन के बाद उनके परिवार से मनभेद हो गए थे. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का आरोप था कि उनके पति आरजेडी के संस्थापक सदस्य थे, लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी ने कोई श्रद्धांजलि तक नहीं दी थी. यही वजह रही कि शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने इस लोकसभा चुनाव में सीवान से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इस कारण से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी को हार का सामना करना पड़ा था.
*ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव में जन सुराज के तीनों उम्मीदवार हैं दागी, एक पर तो अपहरण तक का है केस!
*लोकसभा चुनाव में राजद से मुस्लिम वोटर छिटकने के कारण पार्टी को लगातार तीसरी बार करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद तेजस्वी यादव को अपनी गलती का एहसास हुआ और वह अपने पिता लालू यादव के साथ हिना शहाब से मिलने पहुंचे थे. इस मुलाकात से ही रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलने लगी थी. अब ओसामा शहाब आज राजद ज्वाइन करने वाले हैं. अब देखना होगा कि पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद क्या 2025 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ओसामा को मौका देती है या नहीं.