* शेखपुरा। नाला निर्माण का विरोध। मारपीट।
* फोटो:स्टार न्यूज़ बिहार..
* खबर विस्तार पूर्वक…
* बात करें शेखपुरा की, आए दिन कोई ना कोई झगड़ा, लूट की घटना, शेखपुरा में आम हो गया है. आपको बताते चले की शेखपुरा में निजी मकान पर नाला निर्माण का विरोध करने पर दबंगों ने टीवीएस शोरूम के संचालक और उनके भाई के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के महादेव नगर स्थित गोल्डन चौक के समीप की बताई जा रही है.
* आपको बता दे कि दबंगों ने टीवीएस शोरूम के संचालक को बेरहमी से पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर घायल कर दिया. अफ़रा तरफी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उसी के बीच स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार बीच बचाव किया। तब इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
* घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज..
दरअसल घटना के बाद जख्मी टीवीएस शोरूम के संचालक रंजीत कुमार उर्फ पप्पू और उनके छोटे भाई राजू कुमार को राज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, तथा मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है। इस घटना को लेकर जख्मी ने बताया कि गोल्डन चौक के समीप सरकारी नल का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान नाला निर्माण को लेकर मनमाने तरीके से उनकी जमीन पर खुदाई की जा रही थी। जिस पर उन्होंने इसका विरोध किया तो संवेदक के मुंशी को वर्क आर्डर दिखाने को कहा। इसी पर वहां विवाद उत्पन्न हो गया और मुंशी के साथ मौजूद कई दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया बेरहमी से मारपीट की
* यह भी पढ़ें : ऊषा पब्लिक स्कूल में माइंड ट्रेनिंग सेमिनार का हुआ आयोजन..
* बताते चले कि इस घटना के बाद बचाव करने पहुंचे उनके भाई राजू को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. घटना के बाद दोनों को शेखपुरा के सदस्य पता पहुंचाया गया है. नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में लेकर शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
* यह भी पढ़ें : अगस्त क्रांति पर संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन.
2,501 1 minute read