news hindi

  • बरबीघा का एक्सिस बैंक लाठी धारी गार्ड के भरोसे था, दो थाने भी पास में, फिर भी बैंक से लूटे गए 28 लाख

    📠 बरबीघा/ एक्सिस बैंक/ 28 लाख रुपए की लूट / लाठी धारी गार्ड के भरोसे: शेखपुरा जिले के अंतर्गत पढ़ने वाला नगर परिषद बरबीघा जहां सोमवार की सुबह बरबीघा के बिहार शरीफ मार्ग पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा से बैंक ऑफ हथियारबंद अपराधियों ने बैंक खुलने के बाद कुछ देर बाद शाखा के अंदर प्रवेश किया और बैंक प्रबंधक समिति कर्मियों एवं ग्राहकों को बंदूक की नोक पर शौचालय में बंद कर दिया और बैंक में रखा 28 लाख रुपए को आराम से लेकर चलते बने. आपको बता दे कि इस घटना में सुरक्षा की चुकी बात भी सामने आ रही है. दो थाने भी एक किलोमीटर के दायरे में है. बैंक की सुरक्षा सिर्फ एक लाठीधारी गार्ड के भरोसे थी स्थानीय लोगों की माने तो बैंक में लाखों रुपए का लेनदेन प्रतिदिन होता था। इसके बावजूद भी कोई हथियार बंद सुरक्षा कर्मी नहीं रहते हैं। वही लूट के दौरान बैंक की लॉकर में कोई सायरन भी नहीं बजा। जिस मामले और भी संदिग्ध बताई जा रहे हैं। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पहले अपराधी बैग और कमर में पिस्तौल लेकर बैंक में आराम से बैठ गया। लेकिन बैंक के सुरक्षाकर्मी में कोई ध्यान नहीं दिया। बैग लेकर बाग में प्रवेश करने पर ना उसकी जांच की गई और ना उसे कोई पूछताछ भी की गई। पूछे जाने पर बहन प्रबंधक अभिषेक कुमार ने बताया कि लॉकर का सायरन पटना के मुख्य ब्रांच से लॉक होता है। लॉकर खोले जाने पर कोई सायरन नहीं बचता है। वहीं घटना मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री कृष्णा चौक से महज 100 किलोमीटर दूर श्री गणेश परिसर के पहले तलने पर एक्सिस बैंक में घटी है। जहां अगल-बगल दो पुलिस थाना रहने के बावजूद लूट की घटना घटी।
    📠 आपको बताते चलें कि सबसे पहले कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक सबसे पहले सर पर टोपी और कंधे पर बैग लेकर एक अपराधी अंदर आया और दरवाजे के बगल में बैठकर अंदर की रेकी की और फिर कुछ देर बाद फोन करके अन्य साथियों को भी बुला लिया। दूसरा अपराधी हेमलेट पहनकर बैंक में प्रवेश किया और गेट के बगल में बैठे कर्मियों को पिस्तौल की नोक पर ले लिया गया। इसके बाद दो अन्य अपराधियों ने बैंक में प्रवेश किया और सभी कर्मियों और ग्राहकों को शौचालय में बंद कर दिया और बैंक प्रबंधक से बैंक का लॉकर खुला रखा हुआ सारा रुपया लूट लिया गया। साथ ही काउंटर पर रखा हुआ रुपया और बैंक में पैसा जमा करने आए पहुंचे ग्राहकों का भी पैसा लूट लिया गया। लूट के दौरान बैंक पहुंचे एक बैंक कर्मी को भी अपराधियों ने सभी के साथ शौचालय में बंद कर दिया। लूट के बाद जाने से पहले लुटेरों ने सभी कर्मियों और ग्राहकों को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया और पैसे लेकर फरार हो गए।
    * आपको बताते चले की पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा. दो से चार की संख्या में बदमाशों ने एक्सिस बैंक में 28 लाख रुपए की लूट की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खगाल रही है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है
    जल्द ही लूट का खुलासा कर लिया जाएगा। यह बात शेखपुरा एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस के दौरान कहा।
    📠 यह भी पढ़ें : अल्पसंख्यक युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, योजना मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना अंतर्गत 10 ट्रेड में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन..

  • शेखपुरा/ बरबीघा / एक्सिस बैंक/ 28 लाख की लूट / 25 मिनट में: शेखपुरा जिला अंतर्गत पड़ने वाला

    📠 शेखपुरा/ बरबीघा / एक्सिस बैंक/ 28 लाख की लूट / 25 मिनट में: शेखपुरा जिला अंतर्गत पड़ने वाला नगर परिषद, बरबीघा नगर परिषद में पडने वाला बैंक एक्सिस बैंक से 28 लाख की लूट। 25 मिनट तक अपराधी बैंक के अंदर लूटपाट करते रहे। बताया जा रहा है कि 11:00 के अंदर एक बदमाश दाखिल हुआ। उसने रेकी की। फोन पर दूसरे और सारी जानकारी दी इसके बाद उसका साथी बैंक मे आया।
    बताते चले कि दोनों ने बैंक के स्टाफ को बंधक बना लिया। मैनेजर ने सिर पर बंदूक रखकर लाकर खुलवाया और करीब 28 लख रुपए लेकर वहां से भाग निकले। बैंक लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई।
    📠 बताते चले कि बरबीघा के श्री कृष्णा चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बदमाशों ने इस लूट की घटना को अंजाम दिया है।
    * एक्सिस बैंक में फिल्मी स्टाइल में लूट…
    बताते चले कि एक्सिस बैंक के सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि एक युवक बैंक और टोपी पहने बैंक में दाखिल होता है। वह फोन पर बात करता रहता है। पुरी रेकी करने के बाद वह सोफे पर बैठ गया। इस दौरान भी वह फोन पर बात करता रहा और बाहर मौजूद अपने साथी को अंदर का पूरा घटनाक्रम बताता रहा। बैंक का स्टाफ उसके मंसूबों से अनजान अपना काम करता रहा l थोड़ी देर बाद हमले पहने उसके बाकी साथी बैंक में घुसते हैं। जैसे ही उसका साथी अंदर आता है तो वह काउंटर पर बैठे स्तर पर बंदूक तान देता है। फिर उसके बाद बदमाश मिलकर कर्मचारियों को एक दूसरे कमरे में बंद कर देते हैं। अपराधी मैनेजर अभिषेक कुमार को बंदूक की नोक पर लेकर स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुलवाकर लूट करते हैं।
    * 20 से 25 मिनट में लूट गए 28 लख रुपए एक्सिस बैंक से..
    बताते चले की लूट के बाद शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा और थाना अध्यक्ष वैभव कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है। इस लूट में बैंक कर्मियों की भूमिका के बारे में भी जांच शुरू की गई है।
    * बैंक स्टाफ से मारपीट भी की गई..
    आपको बता दे कि अपराधी बैंक में सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिक्स भी ले गए l बदमाशों ने बैंक के अंदर लूटपाट की घटना को 20 से 25 मिनट में अंजाम दे दिया। लूट के दौरान बदमाशों ने दो बैंक कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।
    * शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा जल्दी पकड़े जाएंगे अपराधी…
    दरअसल शेखपुरा एसपी बलराम कुमार चौधरी ने कहा कि तीन से चार अपराधियों ने बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर करीब 28 लlख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम तहकीकात कर रही है। सभी बिंदु पर जांच चल रही है। उम्मीद है कि जल्दी अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। फायरिंग की भी पुष्टि नहीं है।
    * आपको बता दे कि पिछले साल भी बरबीघा शहर में दिनदहाड़े आशीर्वाद गोल्ड लोन बैंक में घुसकर अपराधियों ने 6 किलो सोना और 2 लाख कैश की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए लूट का सोना बरामद किया था और घटना में शामिल बैंक के मैनेजर और सहायक मैनेजर सहित सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
    📠 इसे भी पढ़ें : पिता पुत्री को मारपीट कर किया घायल, दोनों भारती, बर्तन बनाने के दौरान मिट्टी में बिचली मिला देने की शिकायत पर हुआ था हंगामा..

  • दलान के विवाद को लेकर दो सहोदर भाईयों के बीच मारपीट, शेखपुरा सदर अस्पताल में पांच घायल हुए को भर्ती कराया गया, दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

    📠शेखपुरा/ सिरारी थाना / घाट कुसुंबा / दरियापुर गांव में दलान की भूमि : शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र में पडने वाले गांव मैं दलन की भूमि के विवाद को लेकर दो सहोदर भाईयों के बीच जमकर मारपीट की गई। मारपीट के घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए। घटना में एक पक्ष में दो तथा दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
    आपको बताते चले की घटना मे दोनों तरफ से जमकर लाठियां चली। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की पहचान एक पक्ष की ओर से नवलेश यादव की पत्नी रिंकू देवी और उसका पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है। वही बताते चले की जबकि दूसरी ओर से नवलेश यादव के बड़े भाई गजानंद यादव उसकी पत्नी मीना देवी और पुत्र शिशुपाल कुमार के रूप में की गई है।
    * आपको बताते चले कि नवलेश यादव ने कहा कि मेरे बड़े भाई मेरे हिस्से का जमीन बेचकर पैसे रख लिया और दलान पर भी जाने से मना कर रहा है। मेरे बड़े भाई का कहना है कि दलान पर तुम्हाराहिस्से का जमीन नहीं है। जबकि मेरी हिस्से का जमीन है। उसके बावजूद भी उसे दलान पर जाने से रुक लगा दिया गया है l बताते चले कि गजानंद यादव ने बताया कि भाई द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। उन लोगों ने घर पर चढ़कर लाठी और डडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में मेरी पत्नी मीना देवीगंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
    * यह सब जानकारी सिरसी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर रविकांत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हेतु घटनास्थल पर पुलिस की टीम को भेजा जा रहा है।
    📠 इसे भी पढ़ें : बाइक और साइकिल में टक्कर 3 युवक घायल : शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र की घटना..

  • शेखपुरा के जमालपुर मोहल्ले में बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल, शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र की घटना, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

    📠शेखपुरा/ नगर थाना क्षेत्र जमालपुर मोहल्ले/ बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर : शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र में जमालपुर मोहल्ले में बुलेट और साइकिल के बीच टक्कर होने से तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल युवकों को सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया। जहां घायलों की पहचान जमालपुर मोहल्ला निवासी शशि पंडित के बेटे कन्हैया कुमार, दिन पंडित के बेटे कन्हैया कुमार अनिल मांझी के बेटे करण कुमार के रूप में की गई है।

    📠 इसे भी पढ़ें बेटी के ससुराल वालों ने की मारपीट 7 घायल।

    * बताते चले कि घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार धीरज कुमार और कन्हैया कुमार बुलेट बाइक पर सवार होकर शादी का निमंत्रण कार्ड पहुंचाने शेखोपुर सराय स्थित एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान शेखपुरा- शेखोपुर सारी मुख्य सड़क पर लक्ष्मी स्थान जमालपुर के पास बुलेट और बाइक के बीच टक्कर हो गई।
    * दरअसल वही मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना में घायल धीरज कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।
    📠 इसे भी पढ़ें : जानलेवा हमले में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हथे…

  • नवादा में नहीं रख रही है कोयल का अवैध व्यापार।

    रजौली में नहीं रुक रहा कोयले का अवैध व्यापार

    -कोयला में मिलावट करने में शामिल दर्जनों अवैध कोयला डिपो

    रजौली (नवादा)थाना क्षेत्र के हरदिया में एनएच-20 सड़क के किनारे कोयले के डस्ट का अवैध कारोबार एक बार फिर धड़ल्ले से पनपने लगा है।रजौली पुलिस की नाक के नीचे काले हीरे की चोरी का कारोबार माफियाओं व पुलिस की सांठ-गांठ के बाद एक बार पुनः पैर पसारना शुरू कर दिया है।काले हीरे कहे जाने वाले कोयला के नाम पर कोयला माफियाओं द्वारा कोयले के डस्ट का कारोबार किया जा रहा है।झारखंड की ओर से आने वाले कोयला लदे ट्रकों को एनएच-20 पर सड़क के किनारे में बने इन माफियाओं के डंपिंग यार्ड में रोक कर ट्रक चालक की मिलीभगत से काले हीरे के नाम से कोयले को उतार लिया जाता है।कोयला उतारने के बाद झारखंड के कोल फिल्ड क्षेत्र से आने वाले कोयले के फेंके हुए डस्ट को बराबर की मात्रा में इसमें मिलाकर व पानी डाल कर बगल के आगे पीछे स्थित धर्मकांटे पर उसका वजन कराकर उसे निर्धारित गंतव्यों की ओर भिजवा दे रहे हैं।जिसकी भनक कोयला मंगाने वाले व्यवसाइयों को भी नहीं होती है।उन्हें यह जानकारी नहीं होती कि लाया गया कोयला ऑरिजनल है या मिलावटी।उन्हें तब पता चलता जब इंट भट्ठेदार उसे इंट पकाने के काम में लाने लगते हैं।देर से जलने वाले कोयले के कारण ईंट अच्छा से नहीं पक पाती है।जब तक उन्हें समझ में आता है,तब तक काफी देर हो चुका होता है।ट्रक वाले पैसे लेकर जा चुके होते हैं।
    ——————————————-
    अवैध कोयला डिपो पर अधिकारी नहीं करते करवाई

    रजौली में अवैध कोयला डिपो पर अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं।दबंगता पूर्वक ट्रैकों से कोयल दिन के उजाले में ट्रक चालकों की साठ-गाठ से चोरी करने में लगे हुए हैंबावजूद प्रशासन अपनी आंखों के ऊपर पट्टी बांधकर गुप-चुप तरीके से सारा खेल देखने में मस्त है।जबकि कोयला काटने वाले ट्रैकों से कम कीमत पर खरीदारी कोयले को दुगने व तिगने कितने दामों में ईट भट्ट संचालकों को बेच रहे हैं।हालांकि यह मिलावटी कोयला होने के कारण ईट संचालको को भी काफी नुकसान पहुंचता है। जिससे आए दिन कोयला माफियाओ की चांदी कट रही है।प्रशासन और खनन विभाग किस तरीके से अवैध कोयला माफियाओं पर कार्रवाई करती है या मुख्य दर्शन बनी रहती है या कहना मुश्किल है।

  • (no title)

    India vs South Africa Final T20 World Cup 2024: टी20 क्रिकेट का महाकुंभ पर 29 जून को विराम लगने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक जंग होगी और शनिवार की रात विजेता सामने होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांच का डबल डोज देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के कुछ ऐसे प्लेयर्स हैं जिनके बीच होने वाली टक्कर पैसा वसूल साबित होने वाली है. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी नाम शामिल हैं.

    रोहित बनाम मार्को यान्सन
    रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद से अलग मूड में नजर आए हैं. यूं तो रोहित की वीकनेस लेफ्ट आर्म पेसर है, लेकिन इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हिटमैन ने कुछ नहीं देखा. चौकों-छक्कों में डील कर रहे रोहित काफी आक्रामक थे. लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ रोहित के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्हें प्रोटियाज गेंदबाज मार्को यान्सन से सतर्क रहना होगा. हालांकि, यान्सन ने रोहित को टी20 की 9 पारियों में एक बार आउट किया है.

    विराट बनाम रबाडा

    विराट कोहली की फॉर्म टी20 वर्ल्ड कप में चिंता का विषय बनी हुई है. कोहली 7 मैच में महज 2 बार डबल डिजिट स्कोर करने में कामयाब रहे. ऐसे में साउथ अफ्रीका के इन फॉर्म गेंदबाज कगिसो रबाडा इसका फायदा उठा सकते हैं. रबाडा ने कोहली को 12 पारियों में 4 बार अपने जाल में फंसाया है. ऐसे में फाइनल में विराट कोहली के लिए रबाडा का सीधा रेड अलर्ट है.

    इन 4 के बीच भी होगी टक्कर

    फाइनल मुकाबले में ऋषभ पंत और अफ्रीका के फिरकी मास्टर केशव महाराज में भी टक्कर देखने को मिल सकती है. केशव महाराज अपनी सटीक गेंदबाजी से पंत की आक्रामक बैटिंग पर ब्रेक लगा सकते हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अफ्रीका के ओपनर्स के लिए बड़ी चुनौती होंगे. इस वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा रन बना चुके क्विंटन डिकॉक का सामना इस वर्ल्ड कप में 13 विकेट ले चुके बुमराह से होगा. इन प्लेयर्स के बीच टक्कर देखने लायक होगी.

  • सपा सांसद की चिट्ठी से मचा घमासान, दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक सियासत तेज।

    *नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने स्पीकर व प्रोटेम स्पीकर को चिट्ठी लिखकर संसद से सेंगोल हटाने की मांग की है। उन्होंने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर कहा कि सेंगोल राजा-महाराजाओं का प्रतीक है, इसे संसद से हटा देना चाहिए। सपा सांसद की चिट्ठी के बाद एक बार फिर सेंगोल को लेकर सियासी बवाल मच गया है। इस पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने सांसद के बचाव में उतर आए हैं।

    *सपा सांसद के बचाव में उतरे अखिलेश…
    संसद से सेंगोल हटाए जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा- मुझे लगता है हमारे सांसद इसलिए कह रहे होंगे कि जब संसद में पहली बार सेंगोल लगा था तो प्रधानमंत्री जी ने प्रणाम किया था। इस बार शपथ लेते हुए वह भूल गए, इसी को याद दिलाने के लिए पार्टी के सांसद ने पत्र लिखा है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा- जब सेंगोल संसद में स्थापित हुआ था तो उस वक्त भी समाजवादी पार्टी संसद में थी, उस वक्त उनके सांसद क्या कर रहे थे?

    *सेनगोल पर सपा सांसद आर.के. चौधरी की टिप्पणी पर केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा, ‘उन्होंने क्या सोचा है कि रोज कुछ ऐसी बात बोलें जिससे हम चर्चा में आ जाएं। इन बातों का कोई अर्थ नहीं है।’ वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा- ‘पीएम मोदी ने जो किया वह सही किया है, सेंगोल को संसद में रहना चाहिए।

    *सपा सांसद को चिराग पासवान की दो टूक…
    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सेंगोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- मेरी समझ के परे है कि आपकी जनता ने विकास कार्यों के लिए चुना है कि यहां पर आकर इस तरीके की विवादित राजनीति करने के लिए। जिस तरीके से ऐसे प्रतीकों गलत तरीकों से दिखाने का प्रयास किया गया, आज जब हमारे प्रधानमंत्री द्वारा उन प्रतीकों को उचित सम्मान दिया है तो उन्हें क्यों ऐतराज होता है? विपक्ष एक साथ आकर आगे बढ़ने का प्रयास करे न कि बटवारे की राजनीति करे।

  • शेखपुरा में नशा के खिलाफ शहर में निकाली गई जागरूकता रैली..

    * शेखपुरा/ नशा के खिलाफ/ जागरूकता रैली: बुधवार को स्टेशन रोड स्थित राजोपुरम में प्रकाश पुंज जिला नशा अभी मुक्ति केंद्र द्वारा नशीली दावों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध रैली का आयोजन किया गया. इजरायली को संस्था के सचिव डॉ राम प्रकाश सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रैली शेखपुरा के समस्त वार्डों के साथ-साथ सदर अस्पताल, शेखपुरा रेलवे स्टेशन में भ्रमण करना सिली दावों पर अन्य मादक पदार्थों से बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया.
    आपको बता दे कि इस रैली का नेतृत्व केंद्र के प्रबंधक राहुल रंजन, परामर्श दात्री नाजुक कुमारी एवं अन्य केंद्र के कर्मचारियों के द्वारा किया गया. नशा को भगाना हैl स्वस्थ जीवन जीने के लिए नशा के सेवन से बचना होगा. कार्यक्रम का आयोजन मनकी मेमोरियल ट्रस्ट, प्रायोजक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत प्रावधान में किया जा रहा है
    * इसे भी पढ़ें : चेवाड़ा हाई स्कूल का आधार पंजीकरण केंद्र बंद।

  • शेखपुरा के पूरे जिले में झमाझम बारिश से मिली लोगों को राहत।

    * शेखपुरा/ झमाझम बारिश/ लोगों को राहत : शेखपुरा में बढ़ती गर्मी और तापी से लोगों को बुधवार को बारिश से मिली राहतl पिछले कई दिनों से शहर के लोग उमेश भरी गर्मी से तथा हीट वेव से बेहाल लग रहे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। वारिस के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली। आसमान हल्के बादलों से घेरा डाल लिया। साथ ही दिन भर रुक रुक कर धूप देखने को मिल रहा था लेकिन उमेश भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही। दोपहर होते ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गया, इसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली।
    * आपको बताते चले की मौसम सुहाना हो गया और लोग घर के बाहर गली मोहल्ले की सड़कों पर वह घरों की बालकनी में झमाझम वारिस और मौसम का आनंद लेते हुए दिखाई देने लगे. वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे. तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव एवं जोरदार वारिस ना होने से किसान मायूस दिख रहे थे. वही बारिश होने के बाद तापमान में भी कमी देखी गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेंटीग्रेड, और न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया.
    * इसे भी पढ़ें : रास्ते को लेकर दो भाइयों में मारपीट, एक हुआ घायल..

  • बिहार में बकरी चराने से मना करने से नाराज होकर दबंगों ने किया किशान को तलवार से कांटा, जांच में जूटी पुलिस।

    बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में खेत में बकरी चराने से मना करने से नाराज होकर दबंगों ने एक किसान को तलवार से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल अवस्था में किसान को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव की है.

    घायल किसान की पहचान जयरामपुर गांव के रहने वाले जगदीश रजक के रूप में की गई है. घायल किसान जगदीश रजक ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले दबंग व्यक्ति के द्वारा जबरन मेरे खेत में बकरी चराने के लिए छोड़ देता था. उन्होंने बताया कि खेत में लगे फसल को बकरी के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया.

    उन्होंने बताया कि लगातार दबंग पड़ोसी के द्वारा जबरन खेत में बकरी छोड़कर फसल को क्षतिग्रस्त कर दिया करता था. फिर से दबंग के द्वारा जबरन एक बार खेत में बकरी चरने के लिए छोड़ दिया. उन्होंने आगे बताया कि जब बकरी चराने से मना किया तो इसी से नाराज होकर दबंग पड़ोसी तलवार और भला लेकर आया हमला कर दिया.

    इस हमले में किसान जगदीश रजक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में किसान को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाजरत है. फिलहाल इस घटना की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को लगी मौके पर भगवानपुर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Back to top button
error: Content is protected !!