A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

Varanasi : देखो बारात में घोड़ी के पास अभिषेक बच्चन है ; सिर पर गुलाबी पगड़ी बांधकर बाराती बने फिल्म अभिनेता

Varanasi : देखो बारात में घोड़ी के पास अभिषेक बच्चन है ; सिर पर गुलाबी पगड़ी बांधकर बाराती बने फिल्म अभिनेता

वाराणसी देखो बारात में घोड़ी के पास अभिषेक बच्चन है ; सिर पर गुलाबी पगड़ी बांधकर बाराती बने फिल्म अभिनेता

चन्दौली बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन बाबतपुर में एक शादी समारोह में शरीक हुए। जनवासा से द्वारपूजा तक वह बारातियों के साथ कभी पैदल चले तो दूल्हे की बग्घी के पास दिखे। शादी में दूल्हे से ज्यादा लोगों की निगाहें बाराती बने अभिषेक बच्चन पर थी। कभी बाराती तो कभी घोड़ी के पास खड़े होकर जिम्मेदारी निभाते नजर आ रहे थे। लोगों की निगाहें भी इन्ही पर टिकी थी। जनवासा से द्वारपूजा तक की रस्म में शामिल होने के बाद दूसरे दिन यहां से रवाना हो गए और सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा हैफिल्मी पर्दे पर जलवा बिखेरने वाले अभिषेक बच्चन वाराणसी के बाबतपुर स्थित वैवाहिक समारोह में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान अभिषेक बच्चन को देखने वाले भी उनकी ओर खींचते नजर आ रहे थे। उन्होंन गुलाबी पगड़ी पहनी थी और डिजाइनर कुर्ते पर शॉल लिए थे। कभी बारात में चलते तो कभी घोड़ी के पास खड़े दिखाई दे रहे थे। सभी ये कहते नजर आ रहे थे देखो अभिषेक बच्चन।बताते चलें कि अभिषेक बच्चन मंगलवार को अपनी कंपनी के कर्मचारी के बेटे और फर्नीचर एंड फर्निशिंग व्यापार मंडल के महामंत्री रमेश यादव की भतीजी की शादी में शरीक होने के लिए भदोही आए थे। वहां से बारात बाबतपुर के एक रिसोर्ट में आई थी। यहां पर जयमाल के दौरान अभिषेक बच्चन ने वर-कन्या को आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद शादी के व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। प्रशंसकों ने उनके साथ जमकर सेल्फी भी ली। अभिषेक बच्चन भदोही में भी प्री वेडिंग समारोह में शामिल हुए थे और मंगलवार को बारातियों के साथ बाबतपुर आए थे। रात्रि में होटल ताज में विश्राम करने के बाद बुधवार की सुबह की फ्लाइट से वह मुंबई के लिए रवाना हो गए।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!