BIG BREAKING पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। थोड़ी देर पहले भारत पर पाक ने हमला तेज किया है।
जम्मू एयरस्ट्रिप पर रॉकेट अटैक, LoC पर भारी गोलीबारी, किश्तवाड़ में अलर्ट और सायरन पाकिस्तान की ओर से भारत पर हमलों का सिलसिला जारी है। जम्मू एयरस्ट्रिप को रॉकेट से निशाना बनाया गया है, जबकि सांबा सेक्टर में LOC पर भारी गोलीबारी की जा रही है। सतवारी कैंप पर भी हमले की खबर सामने आई है। पूरे जम्मू में मोबाइल सेवाएं बाधित कर दी गई हैं और ब्लैकआउट की स्थिति लागू है। RS पुरा सेक्टर में युद्ध जैसी स्थिति बन गई है – लगातार सायरन बज रहे हैं। अब जानकारी आ रही है कि जम्मू डिवीजन के किश्तवाड़ जिले में भी अलर्ट लागू कर दिया गया है और पूरे जिले में हाई टोन सायरन गूंज रहे हैं। भारतीय डिफेंस सिस्टम ने जम्मू क्षेत्र में कई पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।