
बीसीसीएल बाघमारा ब्लॉक -2 के बाघमारा थाना के अंतर्गत केसरग़ढा मे जमुनिया नदी के पास प्रतिदिन अवैध मुहाने की भराई, CISF, पुलिस एवं BCCL प्रबंधन की बड़ी कार्रवाई.
बाघमारा / बीसीसीएल ब्लॉक -2 के बाघमारा थाना के अंतर्गत जमुनिया नदी के पास अवैध मुहाने की भराई की गई। इस कार्रवाई के दौरान CISF के जवान, बीसीसीएल प्रबंधन एवं पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, अवैध कोयला तस्करी और अवैध खनन गतिविधियों के लिए उपयोग में लाया जा रहा था। बीसीसीएल प्रबंधन को इसकी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की गई और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर अवैध निकासी कोयले की मुहाने की भराई कराई गई।
CISF, police एवं बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ऐसे मुहानों की पहचान कर एक-एक कर बंद किया जा रहा है। वहीं, स्थानीय स्तर पर सुरक्षा बढ़ाने और भविष्य में ऐसे अवैध कार्यों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए है l









