


जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 24 दिसंबर 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी महोत्सव मना है उसी कड़ी में शाखा संगम कार्यक्रम गौरेला के माधवराव सप्रे महाविद्यालय स्टेडियम गौरेला जीपीएम में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांत प्रचारक श्री अभयराम जी की अगुवाई में हुआ।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा संघ राष्ट्रसेवा, अनुशासन और संगठन का प्रतीक है संघ की शक्ति संस्कार और संस्कृति जीवन में राष्ट्र के प्रति प्रेम और अत्याचारियों के प्रति विरोध करने की क्षमता प्रदान करता है। शाखा में योग, सूर्य नमस्कार और ध्वज प्रणाम के साथ अंत में जलपान के साथ कार्यक्रम समाप्त हआ।


















