A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

*ईमानदारी की मिसाल पेश की मैहर युवाओ ने

*ईमानदारी की मिसाल पेश की मैहर युवाओ ने

*ईमानदारी की मिसाल पेश की मैहर युवाओ ने*

मैहर को यूं ही मां शारदा की धार्मिक नगरी नहीं कहा जाता यहां पर ऐसे लोग हैं जो की आए दिन मानवता का एक से एक बड़े प्रमाण देकर मिसाल बने हुए हैं। शाम के तकरीबन समय 8:30 के लगभग जब अलाउद्दीन चौराहा स्थित स्टेट बैंक के ATM में निखिल बढ़ोलिया निवासी वार्ड नंबर 7 मालियन टोला ATM में पैसा निकालने गया तो पैसा निकालने के उपरांत बगल से लगे ATM में देखा कि पांच 500 के 19 नोट ₹100 के पांच नोट टोटल ₹10000 की राशि ATM में किसी अनजान व्यक्ति की रखी हुई है।जिसको लेकर अपने साथ गए अन्य साथी करण सिंह से निखिल बढ़ोलिया ने इंसानियत दिखाते हुए वीडियो बनवा लिया। वही ATM से प्राप्त की गई राशि को मैहर थाने में लिखित आवेदन देकर प्रधान आरक्षक अनिल सिंह के हाथ सौप दिया है जिस किसी का भी sbi के अलाउद्दीन तिराहा में 10 हजार की राशि छूट गई हो वो अपने बैंक का ट्रांसजेक्शन दिखाकर अपना पैसा मैहर थाने से प्राप्त कर सकते है।

Back to top button
error: Content is protected !!