ताज़ा खबर

खबर उमरिया जिला नरोजाबाद से

संपादक दशरथ प्रसाद गौतम

💥 *ओडीएफ घोषित गांव में नित्य क्रिया के लिए गई दो मासूमो की रेल हादसे में मौत*

नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सस्तरा मे बुधवार की शाम करीब 6.30 ट्रेन हादसे में दो मासूम बेटियों की मौत के बाद गुरुवार को पीएम आदि कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है,जिसके बाद अंतिम संस्कार किया गया है,इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायमी कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।दरअसल बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे दो मासूम बेटियां पार्वती कोल पिता लक्ष्मी कोल उम्र 11 वर्ष एवं अंजू कोल पिता राम किशोर कोल उम्र 14 वर्ष नित्य क्रिया के लिए रेल ट्रैक से होते हुए जा रही थी,इसी बीच पाली से उमरिया जा रही मालगाड़ी की चपेट में दोनों बेटिया आ गई ,जिसमे दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई,बताया जाता है कि ये दोनों बेटियां हाथ मे मोबाइल ली थी,और कान में ईयर फोन लगाई थी,जिस वजह से ट्रैक से गुज़र रही मालगाड़ी की जानकारी नही लगी,और दोनों मौत का शिकार हुई है।इस मामले में यह भी बताया जाता है कि घटना के दौरान माल गाड़ी चालक ने देर तक हॉर्न मारा,इसके अलावा कुछ दूर खड़ी गांव की दूसरी महिला ने सजग करने आवाज़ भी लगाया परन्तु ईयर फ़ोन लगाए रखने की वजह से मृत दोनों युवतियां अनभिज्ञ रही और रेल हादसे में जान गंवा बैठी।ह्रदय विदारक हुए इस हादसे के बाद से ही गांव में मातम पसरा है,वही परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।सवाल इस बात का है कि सस्तरा गांव ओडीएफ घोषित है,यानी सभी घरों में शौचालय बनाये गए है,फिर ये दोनों बेटियां खुले में नित्य क्रिया के लिए क्यों गई।दरअसल अधिकांश निर्मित शौचालयों में हितग्राही लकड़ी कंडा जैसी घरेलू सामग्री रखे हुए है,जिस वजह से परिवार खुले में शौच करने मजबूर है,रेल हादसे में दो अलग अलग घरों की दो मासूम बेटियों की खुले में शौच जाते वक्त दर्दनाक रेल हादसे में मौत ओडीएफ घोषित गांव के लिए बड़ा सवाल है,शायद ये दर्दनाक हादसा ग्रामवासियों के लिए नजीर साबित होगा,और जो खुले में शौच के लिए जा रहे है,वो घर पर बने शौचालय का उपयोग करेंगे। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से संपादक दशरथ प्रसाद गौतम की खास रिपोर्ट

*News umaria🖊️*

बौद्ध धर्मग्रंथ गौतम उमरिया न्यूनतम

ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया में रहता हूं
Back to top button
error: Content is protected !!