
पटियाला के आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ धर्मवीर गांधी आज कांग्रेस में शामिल होंगे कांग्रेस की दिल्ली हाई कमान ने उनको आज सम्मानित किया डॉक्टर धर्मवीर गांधी वह है जिन्होंने महारानी प्रणीत के खिलाफ सांसद के इलेक्शन लड़े थे आम आदमी पार्टी की ओर से डॉ धर्मवीर गांधी ने महारानी परनीत कौर को हराया था पहली बार महारानी परनीत कौर पटियाले सांसद हरी थी डॉक्टर तनवीर गांधी का पटियाले में काफी नाम है और काग्रेस को पटियाला की सीट के लिए कोई अच्छा चहरा चाहिए था जो की काग्रेस की तलाश पूरी हुई हो सकता है की डॉ धर्मवीर गांधी को पटियाले से कांग्रेस की तरफ से से चुनाव लड़ाई जाए डॉ तनवीर गांधी ने 2016 में आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया था














