
RSS शताब्दी वर्ष पर ढाबर मंडल में हिंदू सम्मेलन संतों ने दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश।
पाली रोहट क्षेत्र के ढाबर महादेव मंदिर परिसर मे
ढाबर में गुरुवार 22/1/26 को विराट हिन्दू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। हिन्दू सम्मेलन चेतनगिरी महाराज एवं कृष्ण चैतन्य प्रभु पाली के शुभ सानिध्य व आशीर्वाद में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं जय श्री राम के गगनभेदी उदघोष के साथ हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन ढाबर प्रशासक शायरमल सुथार तथा प्रभु राम सुथार सन ऑफ देवाराम जी रोहट मंडल के कारवाह रामनिवास सिंगारिया। इस अवसर पर ढाबर मंडल के कार्यवाह अमर भरती पांच गांव कानावास ,अरटीया, भाकरी वाला,दुदीया, मण्डली दर्जियान बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए चेतनगिरी महाराज ने हिन्दू समाज को संगठित, जागृत एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा और राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक हिन्दू की महत्वपूर्ण भूमिका है। बजरंग दल के नरेंद्र कुमार सह विभाग कार्यवाह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्र सेवा के सौ वर्ष पूर्ण होने पर गौरवपूर्ण भाव व्यक्त करते हुए इसे हिन्दू समाजके लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। भामाशाह प्रभु राम सुथार ने अपने संबोधन में कहा कि अपने बच्चों व भावी पीढ़ी को सनातन धर्म के बारे में जानकारी देकर मंदिर जाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान महाप्रसादी के लाभार्थी भामाशाह सायर मल पुत्र देवाराम सुथार, प्रभु राम सुथार,का विशेष बहुमान किया गया। भामाशाह प्रेम सुख पालीवाल, महादेव गौशाला ढाबर, किशन जी पुत्र रामचंद्र गहलोत मुन्नालाल परिहार। मंच संचालन ओमप्रकाश ने किया।
मौके पर राधेश्याम वैष्णव खारड़ा, मोहन दास वैष्णव, ओम पुरी, गोपाल भारती, सूर्या स्वयं सेवक सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
















