
टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी: ओबरा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को 4 विकेट से हराया
दुद्धी सोनभद्र _(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के तत्वावधान में आयोजित मुकाबले में ओबरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम को 4 विकेट से पराजित कर दिया। यह मैच 05 जनवरी 2026 को खेला गया।
टॉस जीतकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। बल्लेबाजी में मोहित ने 7 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 88 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं राकेश ने 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 33 रन, अजय ने 3 छक्कों और 2 चौकों की सहायता से 33 रन, जबकि अनुराग ने 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
गेंदबाजी में ओबरा की ओर से राघव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट, राघव ने 4 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट तथा अभिषेक ने 4 ओवर में 57 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा की टीम ने 18.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। ओबरा की ओर से अरमान ने 13 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 106 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा ओम ने 6 छक्कों और 6 चौकों की सहायता से 63 रन, जबकि राहुल ने 3 चौकों की मदद से 14 रन बनाए।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की ओर से गेंदबाजी में रितेश ने 2 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, सुमित ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट तथा सूरज ने 3 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।
इस प्रकार ओबरा की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर को 4 विकेट से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अरमान को दिया गया। मैच के दौरान दर्शकों की अच्छी मौजूदगी रही और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।












