A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:महुली बस स्टैंड पर ठंड से राहत, ग्राम प्रधान की पहल से जलाया गया अलाव

महुली सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली बस स्टैंड पर कड़ाके की ठंड से यात्रियों को राहत दिलाने के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था की गई। ठंड के इस मौसम में दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने वाले यात्री भोर लगभग 4 बजे से ही बस स्टैंड पर पहुंचने लगते हैं। ऐसे में ठिठुरन भरी ठंड में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। 

यात्रियों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए महुली ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल की पहल पर स्थानीय लेखपाल सुनील कुमार के द्वारा बस स्टैंड परिसर में अलाव जलवाया गया। अलाव की व्यवस्था होने से न केवल यात्रियों को राहत मिली, बल्कि सुबह-सुबह दुकान खोलने वाले दुकानदारों को भी ठंड से बचाव में काफी सहूलियत मिली।

स्थानीय लोगों ने बताया कि महुली बस स्टैंड क्षेत्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री आवागमन करते हैं। सुबह के समय ठंड अधिक होने के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को खासा दिक्कत होती थी, लेकिन अब अलाव की व्यवस्था से यात्रियों को काफी सुकून मिला है।

इस सराहनीय पहल की स्थानीय लोगों ने खुले दिल से प्रशंसा की। राजनाथ गोस्वामी, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार, विजेंद्र कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा उठाया गया यह कदम जनहित में बेहद उपयोगी है और इससे आमजन को वास्तविक राहत मिली है। ग्रामीणों ने मांग की कि ठंड के पूरे मौसम में अलाव की यह व्यवस्था नियमित रूप से जारी रखी जाए, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह जनप्रतिनिधि जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहेंगे तो आम लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!