
डीआईओएस कार्यालय सोनभद्र में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानन्द जयंती पर युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने का लिया गया संकल्प
सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र में महान आध्यात्मिक संत, युगद्रष्टा विचारक एवं असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में पूर्ण श्रद्धा, गरिमा एवं भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षाविदों एवं अधिकारियों ने उनके ओजस्वी विचारों, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तथा आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और सेवा भावना पर आधारित जीवन दर्शन को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जयराम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र, ब्रजेश कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, ऋषिकेश पाठक, उपप्रधानाचार्य पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी, संतोष कुमार, प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज, मुकुन्द सिंह गौड़, प्रधानाचार्य शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओबरा, मनोज कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी, कमलेश सिंह यादव, प्रधान सहायक, संतोष कुमार, वरिष्ठ सहायक सहित अन्य कर्मचारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द जी के प्रसिद्ध विचार “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए” को आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनके विचार आज भी समाज और राष्ट्र को नई दिशा देने की क्षमता रखते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा देने हेतु सतत प्रयास करने की सामूहिक शपथ ली।











