A2Z सभी खबर सभी जिले की

Sonbhadra news:महुली में फुटबॉल का तूफान, जरही छत्तीसगढ़ की दमदार जीत, महुली ए–राबर्ट्सगंज का महामुकाबला पेनल्टी के बाद भी बेनतीजा

महुली में फुटबॉल का तूफान, जरही

महुली, दुद्धी सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_:
सोनभद्र जनपद के दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली में चल रहे 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन खेल प्रेमियों को जोश, जुनून और रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में जरही छत्तीसगढ़ की टीम ने अनुशासित और आक्रामक खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए रांची झारखंड को 2–0 से शिकस्त दी और अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।
मैच से पूर्व क्लब के संरक्षक एवं मंडल अध्यक्ष विंढमगंज वीरेंद्र चौधरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद शुरू हुए मुकाबले के पहले हाफ में जरही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने तेज रफ्तार खेल दिखाते हुए लगातार दबाव बनाया और दो शानदार गोल दागकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दूसरे हाफ में रांची झारखंड की टीम ने कई आक्रामक प्रयास किए, लेकिन मजबूत डिफेंस के सामने वह गोल नहीं कर सकी। अंतिम सीटी तक मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

दिन का दूसरा मुकाबला महुली ए और राबर्ट्सगंज के बीच खेला गया, जिसने दर्शकों की सांसें थाम दीं। इस रोमांचक मैच का शुभारंभ क्लब के संरक्षक राजन चौधरी (सेवानिवृत्त जिला जज एवं भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया, लेकिन गोल का खाता नहीं खुल सका।
दूसरे हाफ के 15वें मिनट में महुली ए ने शानदार गोल कर बढ़त बना ली, मगर राबर्ट्सगंज की टीम ने 25वें मिनट में जोरदार जवाब देते हुए गोल दागकर स्कोर 1–1 कर दिया। दर्शकों ने तालियों और नारों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।
इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से किया गया, जहां पहले 5–5 पेनल्टी में दोनों टीमों ने 3–3 गोल किए। फिर 1–1 पेनल्टी शूट में भी दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। अंततः यह निर्णय लिया गया कि यह रोमांचक मुकाबला 23 जनवरी को दोबारा खेला जाएगा।
मैच में रेफरी की जिम्मेदारी दीपक सिंह एवं दिलीप कुमार कन्नौजिया ने निभाई, जबकि लाइंसमैन के रूप में राजनाथ गोस्वामी, राजकपूर कन्नौजिया, विजेंद्र कुमार कन्नौजिया एवं राकेश कुमार कन्नौजिया मौजूद रहे।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कन्नौजिया, पंकज गोस्वामी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कन्नौजिया, क्लामुद्दीन सिद्दीकी, सचिव कमलेश विश्वकर्मा, अमरेश कुमार कन्नौजिया, मुकेश कुमार कन्नौजिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे। पूरा खेल मैदान उत्साह, जोश और जयकारों से गूंजता रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!