
सोनभद्र में हाईस्कूल–इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षा 2026 की समय-सारिणी जारी, 12 से 23 जनवरी तक होंगी परीक्षाएं
सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के निर्देशानुसार जनपद सोनभद्र में वर्ष 2025–26 के लिए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षा 2026 के आयोजन की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह परीक्षाएं अतिरिक्त प्रश्न सेट के माध्यम से कराई जाएंगी।
जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी परीक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होंगी। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं विभिन्न विषयों में निर्धारित तिथियों पर संपन्न कराई जाएंगी।
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है—
12 जनवरी 2026:
हाईस्कूल – हिंदी
इंटरमीडिएट – हिंदी / सामान्य हिंदी
13 जनवरी 2026:
हाईस्कूल – अंग्रेजी
इंटरमीडिएट – अंग्रेजी / संस्कृत
16 जनवरी 2026:
हाईस्कूल – विज्ञान
इंटरमीडिएट – भौतिक विज्ञान / नाट्यशास्त्र / लेखा / व्यवसायिक / कृषि
19 जनवरी 2026:
हाईस्कूल – सामाजिक विज्ञान
इंटरमीडिएट – रसायन विज्ञान / अर्थशास्त्र / शिक्षाशास्त्र / व्यवसायिक / कृषि
20 जनवरी 2026:
हाईस्कूल – गणित / गृह विज्ञान
इंटरमीडिएट – गणित / जीवविज्ञान / भूगोल / बिजनेस स्टडीज
21 जनवरी 2026:
हाईस्कूल – संस्कृत / वाणिज्य / कला / कृषि / उर्दू
इंटरमीडिएट – इतिहास / व्यवसायिक / कृषि
22 जनवरी 2026:
हाईस्कूल – अन्य विषय
इंटरमीडिएट – समाजशास्त्र / चित्रकला
23 जनवरी 2026:
इंटरमीडिएट – उपरोक्त विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों की परीक्षा प्रधानाचार्य द्वारा सुविधानुसार कराई जाएगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि मुख्य बोर्ड परीक्षा 2026 का आयोजन 18 फरवरी 2026 से 12 मार्च 2026 के मध्य प्रस्तावित है। ऐसे में सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूर्णतः नकलविहीन, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संपन्न कराई जाएं, ताकि छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा से पूर्व उचित अभ्यास का अवसर मिल सके।
साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षाओं में शत-प्रतिशत छात्र उपस्थिति रहे और परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।











