ताज़ा खबर

रिवाड़ीह रेत घाट प्रारंभ हुआ तो लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार- ग्रामीण

विरोध करने वाले ग्रामीणों को जेल भेजने की बात से ग्रामीण आक्रोशित

रिवाड़ीह रेत घाट को निरस्त करने की मांग को लेकर 90 प्रतिशत ग्रामीण एक जुट है, घाट को किसी भी शर्त पर चालू होने नही देने की बात कह रहे है। और इस बात को लेकर वे कलेक्टर कुमार लाल चौहान और कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा से भी मिल चुके है। जिसके बाद कुछ दलालों से मिली भगत कर ठेकेदार गांव के पंचायत बाड़ी और कुछ ग्रामीणों को पैसा देकर कलेक्टर से मिलवाने ले गए, जहां कलेक्टर के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि से ग्रामीणों को मिलवा कर चले आएकार्यलय से ठेकेदार द्वारा ले गए गांव के कुछ लोगो के गांव लोटने के बाद ठेकेदार द्वारा कुछ अखबार में इस बात का दुष्प्रचार करने लगे की रेत घाट का विरोध करने वालो को जेल भेजने की खबर प्रकाशित होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और बड़ गया तथा घाट निरस्त करने की मांग और जोर पकड़ने लग गया तथा ग्रामीणों का अब कहना है की ठेकेदार कितने ग्रामीणों को जेल भेजेगा देखते है पूरा का पूरा गांव जेल जाने को तैयार है।

Back to top button
error: Content is protected !!