
✍️ अजीत मिश्रा (खोजी) ✍️
।।मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज, अधिकारियों ने संत कबीर स्थली मगहर ग्राउंड का किया निरीक्षण।।
संत कबीर नगर, 24 मई 2025:
मुख्यमंत्री के संभावित जनपद भ्रमण को ध्यान में रखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी., जिलाधिकारी आलोक कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा संत कबीर स्थली मगहर ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, पार्किंग की व्यवस्था, यातायात मार्ग (रूट व्यवस्था) एवं हेलीपैड स्थल का बारीकी से जायजा लिया। संभावित कार्यक्रम को सफल एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से तैयारियों की समीक्षा की गई।
अधिकारियों ने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर किसी प्रकार की असुविधा न हो और सम्पूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

















