
धनबाद
कतरास :-सोनारडीह ओपी क्षेत्र के कोइरीडीह 4 नंबर निवासी चंदन बाउरी की पत्नी रीमा देवी(21) की मौत धनबाद पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई.मृतका के शव को पुलिस ने पंचनामा कर पोर्स्टमाटम के लिये धनबाद भेज दिया। कतरास बाजार शिक्षक कॉलोनी निवासी मृतका की मां पातु देवी ने सोनारडीह ओपी पुलिस को दिये लिखित शिकायत में आरोप लगाई है कि उसकी पुत्री को उसके पति चंदन बाउरी समेत ससुर तुलसी बाउरी, सास सुनीता बाउरी, देवर कुंदन बाउरी, ननद रीता देवी के द्वारा मिलकर दहेज के लिये मेरी बेटी की हत्या कर दी गई.मृतक के बड़े पापा संतोष बाउरी ने आरोप लगाया कि 6 माह के बच्चे की मुह जूठी में चावल,खस्सी व 50 हजार नहीं देने पर मेरी पुत्री की हत्या कर दी.सोनारडीह ओपी प्रभारी दिलीप पाल ने बताया कि लिखित शिकायत के आलोक में दहेज के लिये प्रताड़ित करने व हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.


















