A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के गांव भूरेका नौहझील थाना के अंतर्गत दलितों की नहीं चढ़ने दी बारात

मथुरा जिले के तहसील मांट , नौहझील थाने के अंतर्गत आने वाले गांव भूरेका में आज भी नहीं चढ़ने दी दलितों की बारात, दलितों पर आज भी अत्याचार व्याप्त है योगी और मोदी के राज में आज भी दलित सुरक्षित महसूस नहीं करता है बारात न चढ़ने का जो जघन्य अपराध किया है ऐसे लोगों को तो आजीवन सलाखों के पीछे  होना चाहिए , ये बारात नगला पदम से गांवभूरेका आई थी , लड़की के चाचा पूरन सिंह ने बताया कि लड़की का कोई भाई भी  नहीं है और पिता भी इस दुनिया में नहीं है , एक विधवा मां ने मेहनत मजदूरी कर पालन पोषण किया था।ऐसे गरीब कन्याओं की शादी में मारपीट करना एक जघन्य अपराध है। मथुरा जिले का प्रशासन बिल्कुल लापरवाह है क्योंकि मथुरा जिले में ये अपराध आए दिन होते रहते है  अपराधियों ने पहले डी जे बंद कराया फिर दूल्हे का कॉलर पकड़ कर बग्गी से नीचे उतारा,  और बोले फिर से बग्गी पर बैठने का प्रयास किया तो गोली मार देंगे, बारातियों से डंडे लाठी रोड आदि से हमला किया महिलाओं के साथ मारपीट करके कपड़े भी  फाड़ दिए , जिसमें बहुत सारे बाराती घायल हो गए। किसी ने 112  पर काल कर के पुलिस बुलाई ,पुलिस की मौजूदगी में ही शादी की सभी रस्में पूरी हुई, बारात विदा होने के बाद अपराधी फिर से घर आए और तोड़फोड़  व  मारपीट की।इसमें पड़ोसी गांव नावली के अपराधी बताए गए ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!