A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशउन्नाव

उन्नाव कांड की कहानी

नाम ही काफी है – कुलदीप सिंह सेंगर”
उन्नाव की राजनीति में फिर चर्चा का नाम – कुलदीप सिंह सेंगर”

ऐसा लगता है कि कुलदीप सिंगर निर्दोष है उसकी राजनीतिक द्वेष से ऐसे झूठे केस में फसाया गया है जो की एक गलत है और इसमें जैसा कि उसकी बेटी ऐश्वर्या सिंगर एडवोकेट बता रही है और उन्होंने वह बयान कोर्ट में भी पेश किए हैं कि आरोप लगाने वाली लड़की ने समय तीन बार बदला है और कुछ ऑडियो भी सामने आए हैं इसलिए लगता है कि यह झूठा केस था और मैं ज्यूडिशरी को भी इसमें फेल मानूंगा क्योंकि इतने तथ्य इतने सबूत होने के बावजूद भी कोर्ट ने इनको 8 साल तक जेल में बंद रखा क्यों इतना समय लगाया ज्यूडिशरी ने ऐसी किस में इतना समय नहीं लगना चाहिए उसके जिंदगी के बहुमूल्य 8 साल में प्रताड़ना उसके परिवार ने प्रताड़ना झेली है उसका कौन जिम्मेदार है और यह एक केस नहीं है यह लाखों केस है जिसमें निर्दोष लोगों को फसाया जाता है और उनको वर्षों तक जेल में बंद करके प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है मेरा ज्यूडिशरी से भी अपील है की इतना समय ना लगाया जाए ऐसे कैसे में जो दोषी है उसको जल्दी सदा सजा मिले और जो निर्दोष है उसको जल्दी छुटकारा मिले और इस केस में कुलदीप सिंगर और उसके परिवार को जल्दी से जल्दी इंसाफ मिले मेरी यही रिक्वेस्ट है और जो लोग उसकी जमानत पर धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं यह बिल्कुल गलत है जुडिशरी को एडमिनिस्ट्रेशन को पुलिस को अपना कार्य करने देने चाहिए यह कैसे खाली धरने प्रदर्शन से फैसला नहीं होते यह कैसे तथ्यों और सबूत के आधार पर निर्णय लिया जाता है इसलिए मेरी पब्लिक से भी अपील है की जो दूसरी के काम में टांग ना क्योंकि पब्लिक को नहीं पता होता है असलियत क्या है दोनों पक्ष अपने को सही बताते हैं लेकिन जैसा की वर्षों से देख आया गया है की औरत के केस में लड़की के केस में अक्सर हमारा समाज उसी का साथ देता है लेकिन बहुत से गैसों में पाया गया है कि यह झूठे आरोप लगाए जाते हैं इसलिए हमने झूठ का साथ भी नहीं देना चाहिए मैं यह नहीं कह रहा कि कौन झूठा है कौन सच्चा है लेकिन यदि कुलदीप सिंगर सच्चा है और वह प्रताड़ना शह रहा है उसके घर में भी उसकी पत्नी उसकी बेटियां वह भी तो साथ में प्रताड़ना शह रही है वह भी तो पिछले 8 साल से दुखी हैं इसलिए हमें इन cases में बड़ी ही सावधानी से किसी पक्ष का साथ देना चाहिए और ऐसे धरने प्रदर्शनों से बचना चाहिए क्योंकि पब्लिक को सच्चाई का नहीं पता होता है

#KuldeepSinghSengar
#KuldeepSengar
#KuldeepSengarJi
#KuldeepSingh
#SengarSamaj
#SengarPower
#UPLeader
#UPPolitics
#Unnao
#UnnaoNews
#UnnaoUpdate
#BJP
#IndianPolitics
#PoliticalNews
#UPKiPolitics
#UPViral
#ViralNews
#BreakingNews
#DesiLeader
#Hindustan
#KuldeepSengar #Unnao #UPNews #ViralPost #UPViral #IndianPolitics
#KuldeepSinghSengar #UnnaoNews #UPPolitics #PoliticalShorts #ViralShorts वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!