उत्तर प्रदेशउन्नाव

उन्नाव नगर पालिका अध्यक्षा की गाड़ी से हुआ बड़ा हादसा

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। उन्नाव नगर पालिका अध्यक्षा की गाड़ी से हुआ बड़ा हादसा।। 

⭐पालिकाध्यक्ष के ड्राइवर ने तीन को किया मरणासन्न।

उन्नाव बड़े चौराहे के निकट कचेहरी पुल पर पालिकाध्यक्ष की तेज रफ्तार फॉरच्युनर ने जोरदार एक्सीडेंट कर युवकों को मरणासन्न कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार जानकारों व प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घायलों को इलाज के लिए भेजने के बजाय पालिकाध्यक्ष ई रिक्शा पर बैठ कर रफूचक्कर हो गई। हृदय विदारक घटना को अंजाम देकर इलाज के लिए भेजना मुनासिब न समझा वहीं प्रशासन व पालिकाध्यक्ष के खासमखास परिजनों पर फॉरच्युनर को क्रेटा मे बदलने का दबाव डाल रहे है जबकि नगर पालिका कर्मी रात मे ही घटनास्थल पर सबूत नष्ट करने मे जुटा दिए गए। वहीं परिजनों पर दबाव डालने के लिए ठेकेदार अड्डा संचालक सभासद व बाउंसर्स भेजे गए। जबकि फॉरच्युनर को क्रेटा साबित करने के लिए भी एक टीम सक्रिय कर दी गई।उधर पीड़ित लगा रहे हैं न्याय की गुहार

Back to top button
error: Content is protected !!