A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

*एक ही जमीन को 02 व्यक्तियों को बिक्री करते हुए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार* 

*एक ही जमीन को 02 व्यक्तियों को बिक्री करते हुए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार* 

*एक ही जमीन को 02 व्यक्तियों को बिक्री करते हुए धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अखबार

 

*आरोपी द्वारा कुल ₹8,60,000 में भूमि बिक्रीनामा तैयार कर, बयाना के रूप में राशि लेकर, उक्त भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को कर दिया गया बिक्री*

*आरोपी द्वारा उक्त भूमि को पहले व्यक्ति से बयाना का पैसा ₹3,20,000 लेकर रजिस्ट्री नहीं कराया गया*

*कुछ समय पश्चात आरोपी द्वारा उक्त खसरा भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को कर दिया गया था बिक्री*

 

श्रीमती भगवती साय निवासी बाजार चौक कसडोल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया *आरोपी गौतम दास मानिकपुरी से उसके स्वामित्व की जमीन को वर्ष 2015-16 में ₹8,60,000 में बिक्री सौदा करके नगदी ₹1,20,000 बयाना के रूप में आरोपी द्वारा प्राप्त किया गया तथा भूमि का रजिस्ट्री बाद में किया जाएगा कहकर बिक्री नामा स्टांप पेपर में* किया गया। बिक्री नामा करने के बाद खसरा की जमीन को आरोपी गौतम दास द्वारा क्रेता प्रार्थिया को सौंप दिया गया था, जिसमें प्रार्थिया कृषि कार्य कर रही थी। प्रार्थिया द्वारा आरोपी को जमीन का रजिस्ट्री करने बार-बार कहने पर भी आरोपी टालमटोल करते जा रहा था। कि इसी बीच *दिनांक 17.06.2025 को उक्त खसरा भूमि पर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा धान बोया जा रहा था, जिससे पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि को आरोपी गौतम दास से खरीदना एवं जमीन में धान बोने के लिए उसी के द्वारा बोला जाना बताया गया*।

 

इस संबंध में *आरोपी गौतम दास से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त खसरा भूमि को किसी अन्य को बेच देना स्वीकार किया गया एवं जो करना है कर लेना इस प्रकार की बातें बोलकर प्रार्थिया को धमकी दिया गया*। आरोपी गौतम मानिकपुरी द्वारा एक ही जमीन को अलग-अलग दो व्यक्तियों के पास बिक्री कर धोखाधड़ी किया गया है। कि रिपोर्ट पर थाना कसल में अपराध क्र. 18/2026 धारा 420 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गौतम दास मानिकपुरी को हिरासत में लिया* गया, जिससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा *सदोष लाभ का आश्रय प्राप्त कर अपने हक की खसरा भूमि को एक व्यक्ति के पास बिक्री करने हेतु बिक्रीनामा तैयार कर पैसा लेकर जमीन को उसके नाम से रजिस्ट्री ना कर, उक्त जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बिक्री करना स्वीकार किया* गया। कि प्रकरण में आरोपी को आज दिनांक 08.01.2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समस्त प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

 

आरोपी- गौतम दास मानिकपुरी उम्र 65 साल निवासी ग्राम ठाकुरदिया थाना बिलाईगढ़

Back to top button
error: Content is protected !!