

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में अगले महीने से सर्जरी भी शुरू हो जाएंगी। यहां बनी मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में मशीनों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। इससे मरीजों को ओपीडी, जांच और सर्जरी की एक ही इमारत में सुविधा मिल सकेगी।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 200 करोड़ रुपये की लागत से सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बना है। इसमें 5 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं। इसमें अभी तक कैथ लैब ही संचालित हो रही थी, चार ऑपरेशन थिएटर बनकर तैयार नहीं हुए थे। बीते महीने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य ने उद्घाटन किया था, लेकिन मशीन-उपकरण शिफ्ट नहीं हुए थे। इन चार ऑपरेशन थिएटर में मशीनें शिफ्ट हो रही हैं।
इसके बाद यूरोसर्जरी, न्यूरोसर्जरी, कैंसर सर्जरी, कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी समेत कई गंभीर रोगों की भी इसी इमारत में सर्जरी हो सकेगी। यहां सीटी स्कैन, एक्सरे समेत अन्य जांच की भी सुविधा है। अभी तक सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में ओपीडी ही हो रही थी।
सर्जरी के लिए पोस्टमार्टम हाउस के पास स्थित सर्जरी ब्लॉक में जाना पड़ता था। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मशीन और उपकरणों को चरणबद्ध शिफ्ट किया जा रहा है। इससे ऑपरेशन भी प्रभावित नहीं होंगे और मशीनें भी शिफ्ट हो जाएंगी। मई के अंत तक ये कार्य पूरा हो जाएगा।











