
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।

प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक धरोहर यूनेस्को की सूची में गढ़कुण्डार केले को बुंदेलाओं की धरोहर बताया गया जबकि उनके खंगार समाज के गौरव महाराजा खेत सिंह द्वारा शासक के रूप में 1300 ई से 1450 ई. यानी 150 वर्ष राज किया महाराजा खेत सिंह की पांच पीडिया ने राज किया गढकुंड भव्य किले का निर्माण महाराजा खेत सिंह जी के मार्गदर्शन में किया गया तभी से आज तक खंगार छतरियां समाज के द्वारा महाराजा खेत सिंह की जयंती 27 दिसंबर को प्रतिवर्ष कार्यक्रम चल आ रहे हैं कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए सन 2006 में खंगार क्षत्रिय समाज राष्ट्रीय अधिवेशन तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजनाथ सिंह के मुख्य अतिथि में एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषणा की गई थी महाराजा खेत सिंह की जयंती मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित की जाएगी जो कि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार आज तक प्रतिवर्ष महाराजा खेत सिंह की जयंती मनाई जा रही है यह बात क्षत्रिय खंगार समाज के सदस्यों ने बताया ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से क्षत्रिय खंगार समाज के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जिले के अलावा अन्य जगह से समाज के लोग उपस्थित रहे।







