

ऑपरेशन सवेरा का असर : थाना गंगोह पुलिस ने शातिर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद, कई मुकदमों में वांछित निकला अभियुक्त
सहारनपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र श्री अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत सहारनपुर पुलिस को लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। इसी क्रम में थाना गंगोह पुलिस ने एक और नशा तस्कर को धर दबोचा, जिसके पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। यह गिरफ्तारी पुलिस की सजगता और अपराधियों के खिलाफ चल रही लगातार सख्त कार्रवाई का परिणाम है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी गंगोह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 18 सितम्बर 2025 को चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त विनित पुत्र नेमचन्द निवासी ग्राम बन्दाहेडी थाना गंगोह को गंगोह-सहारनपुर हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से कुल 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इस बरामदगी के आधार पर थाना गंगोह में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 400/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने कबूल किया कि वह खुद भी स्मैक का सेवन करता है और नशे की लत पूरी करने के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए तस्करी में शामिल है। उसने बताया कि वह स्मैक खरीदकर छोटे-छोटे पैकेट बनाता है और इन्हें हाईवे पर ट्रक चालकों तथा नशे के शौकीनों को ऊंचे दामों पर बेचता है। इस तरह वह अवैध तरीके से मोटा मुनाफा कमाता है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी गंभीर है। उसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मु0अ0सं0 191/21 धारा 323/324/452/506 भादवि थाना गंगोह, मु0अ0सं0 04/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना गंगोह और अब ताज़ा दर्ज हुआ मु0अ0सं0 400/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि अभियुक्त आदतन अपराधी है और लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में लिप्त है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पीयूष दीक्षित, उपनिरीक्षक अतुल कुमार, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार और कांस्टेबल सविन कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि नशा माफिया के इस नेटवर्क से जुड़े फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक्स की जांच की जा रही है ताकि अन्य तस्करों को भी बेनकाब किया जा सके।
यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि सहारनपुर पुलिस नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तरह सक्रिय है। “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत लगातार हो रही गिरफ्तारियां समाज को नशे के अभिशाप से मुक्त कराने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो रही हैं।
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – समृद्धि भारत समाचार पत्र एवं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083











