
सोमवार की सुबह पावर हाउस रोड स्थित एस एस प्लाजा में संचालित दुकानों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि देखते-देखते आस पास तेजी से फैलने लगी। अगल-बगल की दुकानों तक आग ना पहुंच सके, इसके लिए लोगों ने सामान हटाना शुरू किया।
प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह लगभग 6 की बताई जा रही है जब यहां बालाजी स्टील बर्तन दुकान से धुआं निकलता हुआ लोगों ने देखा और देखते ही देखते धुआं लपटों में तब्दील हो गया। इसकी चपेट में बगल में संचालित पद्मिनी ज्वेलर्स का ऊपर का हिस्सा भी आने लगा। आग लगने की खबर से हड़कम्प मच गई और सूचना तत्काल दुकानों के संचालकों को दी गई। वे मौके पर पहुंचे और दुकानों के सामान सुरक्षित करने की कोशिश में जुट गए।
सूचना बाद सीएसईबी,नगर निगम,एनटीपीसी आदि से दमकल के साथ कर्मचारी पहुंचे जो आग पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन के अधिकारियों ने जिले के कुछ और उपक्रमों से दमकलों की व्यवस्था यहां पर करने की बात कही है। करीब 10 दमकल वाहन आग बुझाने में लगे हैं। आग लगने की प्रारंभिक बजह शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। प्रभावित क्षेत्र के आसपास काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है इसे देखते हुए भी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।















