उत्तर प्रदेशकुशीनगर

खरदर पुल के पास बोलेरो की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

कुशीनगर ।थाना कसया अंतर्गत सोमवार शाम लगभग 5 बजे खरदर पुल और राणा पेट्रोल पंप के बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मिथुन प्रसाद, पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी भगड़ा पिपरासी थाना कुबेरस्थान कुशीनगर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो काफी तेज गति में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ।

हादसे के बाद वाहन का चालक लोगो के भीड़ का फायदा उठाते हुए घटना स्थल पर वाहन छोड़ भागने में सफल रहा ।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। घटना से मृतक के परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है

Back to top button
error: Content is protected !!