
खारड़ा बांध के कमाण्ड क्षेत्र के किसानों ने नेहरो की मरम्मत को लेकर अधिशासी अभियंता को सोपा ज्ञापन।
पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा बांध कमान्ड क्षेत्र के किसानों ने 19 अगस्त 2025 मंगलवार को जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता शंकर लाल को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में खारड़ा बांध की नहरें टूटी हुई है उसे शीघ्र नेहरो की मरम्मत करने की मांग रखी जिससे समय रहते किसान बांध से सिंचाई कर सके। अधिशासी अभियंता ने कहा कि कल से नेहरो की मरम्मत का कार्य चालू कर दिया जाएगा। इस दौरान नहर अध्यक्ष दशरथ सिंह चोटिला, कल्याण सिंह, जवान सिंह ,अर्जुन सिंह ,हरिराम, गणपत सिंह, गजेंद्र सिंह बाण्डाई व किसान मौजूद रहे।




