
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भोपाल में म.प्र.शासन के वरिष्ठ मंत्री विश्वास सारंग, खेल एवं युवा कल्याण और सहकारिता विभाग से मुलाकात की और नरयावली विधानसभा क्षेत्र में खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए कई प्रस्ताव पर चर्चा की। विधायक लारिया ने खेल अवसंरचना और खिलाड़ियों के लिए स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाओं और खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए कर्रापुर में स्टेडियम, मकरोनिया में जिम और विभिन्न स्थानों पर कबड्डी एवं खो-खो मैट स्वीकृत कराये जाने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक मांग की। मंत्री सारंग ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र में खेल गतिविधियों और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव समर्थन एवं सहयोग के लिए विधायक लारिया को आश्वस्त किया।