
समीर वानखेड़े :
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यहां भरोसा जताया, “गढ़चिरौली जिला अब सिर्फ राज्य का आखिरी जिला नहीं रहेगा, बल्कि महाराष्ट्र के एडवांस्ड ‘गेटवे’ के तौर पर जाना जाएगा। जिले की मिनरल वेल्थ और यहां के युवाओं के स्किल के दम पर यहां 3 लाख करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट आ रहा है, जिससे करीब 1 लाख रोजगार के मौके बनेंगे।”
मुख्यमंत्री फडणवीस गढ़चिरौली जिले के अडापल्ली में गोंडवाना यूनिवर्सिटी और लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के बीच पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) से बने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UATI) के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री तथा गढ़चिरौली के सह-संरक्षक मंत्री एडवोकेट आशीष जायसवाल, गृह (ग्रामीण), खान राज्य मंत्री डॉ. पंकज भोयर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विशेष कार्रवाई) छेरिंग दोरजे, जिला कलेक्टर अविश्यंत पंडा, जिला पुलिस अधीक्षक श्री नीलोत्पल, विधायक धर्मरावबाबा आत्राम, विधायक डॉ. मिलिंद नरोटे, गोंडवाना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रशांत बोकारे, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक बालासुब्रमण्यम प्रभाकरन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस सालों में हमने गढ़चिरौली की सूरत बदलने के लिए सोच-समझकर कोशिश की है। यह ज़िला, जो कभी माओवाद से त्रस्त था और बहुत पिछड़ा माना जाता था, अब विकास की मुख्यधारा में आ गया है। पुलिस बल की बहादुरी और सरकार की नीतियों की वजह से यह ज़िला जल्द ही माओवाद से आज़ाद हो जाएगा। अब यहां के युवाओं के हाथों में हथियार नहीं, बल्कि मॉडर्न शिक्षा और रोज़गार होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “‘UATI’ को लोकल लेवल पर इंडस्ट्रीज़ के लिए ज़रूरी स्किल्ड मैनपावर तैयार करने के मकसद से बनाया गया है। यह इंस्टीट्यूशन इंडस्ट्री और एजुकेशन के बीच कोलेबोरेशन का एक बेहतरीन मॉडल है।” उन्होंने खास तौर पर लॉयड्स मेटल्स की तारीफ़ की, जिन्होंने इसके लिए 25 करोड़ रुपये का फंड देकर यह पहल की। यह इंस्टीट्यूशन न सिर्फ़ एजुकेशन देता है, बल्कि स्टूडेंट्स को मुफ़्त रहने और आने-जाने की सुविधा भी देता है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यहां माइनिंग, मेटलर्जी से लेकर कंप्यूटर और AI तक के मॉडर्न कोर्स सिखाए जा रहे हैं। यहां की ‘लैंग्वेज लैब’ की वजह से लोकल स्टूडेंट्स में जो कॉन्फिडेंस आया है, वह तारीफ के काबिल है। सिर्फ चार महीने की ट्रेनिंग के बाद एक लड़की ने जिस कॉन्फिडेंस से इंग्लिश बोली, उसे देखकर लगता है कि गढ़चिरौली का भविष्य उज्ज्वल है।”
इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, यूनिवर्सिटी सीनेट मेंबर, स्टूडेंट्स और आम लोग शामिल हुए।
इसके बाद, गढ़चिरौली जिले में इंटरनल सिक्योरिटी सिस्टम को और बेहतर, डायनामिक और असरदार बनाने के लिए गढ़चिरौली पुलिस डिपार्टमेंट को 30 स्कॉर्पियो गाड़ियां, 2 बसें और 2 मोटरसाइकिल समेत 34 गाड़ियों का एक बेड़ा दिया गया। इन नई गाड़ियों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हरी झंडी दिखाकर बांटा। साथ ही, गढ़चिरौली पुलिस डिपार्टमेंट के बड़े रेस्ट हाउस का शिलान्यास मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया, जिसके बाद उन्होंने गढ़चिरौली पुलिस डिपार्टमेंट के कल्चरल प्रोग्राम, गढ़चिरौली महोत्सव में भी हिस्सा लिया।











