
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा ✅ गढ़वा। जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में यूट्यूबर से मारपीट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह घटना दिनांक 04 जनवरी 2026 को घटी थी, जब पतल बनाने वाली मशीन के विज्ञापन/प्रमोशन के नाम पर यूट्यूबर विकास कुमार एवं उनके सहयोगी आनंद कुमार के साथ वीडियो बनवाने के बाद लौटने के क्रम में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत मारपीट की गई थी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर लगातार छानबीन की गई।पुलिस की कार्रवाई में इस घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार, मनोज ठाकुर,विवेक दुबे,सतीश कुमार यादव शामिल हैं।पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में गढ़वा थाना कांड संख्या-14/2026 के तहत समुचित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया से जुड़े व्यक्तियों या आम नागरिकों के साथ इस तरह की आपराधिक घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस त्वरित कार्रवाई से जिले में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।









