
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज के लिए समाचार
गाजीपुर।
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनपद गाजीपुर में 17 जुलाई से 19 जुलाई तक तीन दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर विद्युत वितरण मंडल के अधीन आने वाले चारों खंडीय कार्यालयों — लाल दरवाजा, आमघाट, सैदपुर और जमानिया में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान करना है। उपभोक्ता अपने बिल संशोधन, नाम परिवर्तन, भार वृद्धि, नए कनेक्शन, बिजली चोरी से संबंधित प्रकरणों और बकाया बिल भुगतान जैसी समस्याओं का समाधान इसी शिविर में करवा सकेंगे।
विशेष बात यह है कि जिन उपभोक्ताओं ने टोल फ्री नंबर 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है और उसकी रसीद लेकर आएंगे, उनका निस्तारण शिविर स्थल पर ही तुरंत किया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाते हुए तय तिथियों पर शिविर में उपस्थित होकर अपनी विद्युत समस्याओं का समाधान करवाएं, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
📅 तिथियां: 17 जुलाई से 19 जुलाई 2025
🕘 समय: प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक
📍 स्थान: लाल दरवाजा, आमघाट, सैदपुर और जमानिया के खंडीय विद्युत कार्यालय







