A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेङीङवाणा-कुचामनताज़ा खबरदेशराजस्थानसबसे हाल की खबरेंसमाचार

गौसेवा ही सच्ची मानव सेवा: ‘गौ माता की पुकार’ अभियान से गौवंश चिकित्सालय के लिए बढ़ा जनसमर्थन

गौसेवा एवं गौसंरक्षण को लेकर व्यापक जन-जागरण गौ ग्राम रथ यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है.....

गौ ग्राम रथ यात्रा के दोरान गौ सेवको का उमड़ा हुजूम

डीडवाना कुचामन जिले के मकराना शहर मे  युवा हिंदू गौ रक्षा सेवा समिति, मकराना के तत्वावधान में “गौ माता की पुकार” अभियान के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय गौ ग्राम रथ यात्रा के तृतीय दिवस पर सोमवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गौसेवा एवं गौसंरक्षण को लेकर व्यापक जन-जागरण किया गया। समिति द्वारा धर्मप्रेमी नागरिकों से गेहूं, जौ, बाजरा, चारा, गुड़ अथवा गौ-ग्रास के रूप में अपनी सामर्थ्य अनुसार तन-मन-धन से सहयोग कर गौवंश चिकित्सालय के लिए अधिकाधिक सहयोग करने का आह्वान किया गया।

सोमवार को यात्रा का शुभारंभ श्री तुरत-फुरत माताजी के मंदिर से हुआ, जहां पुजारी महावीर प्रसाद द्वारा गौ माता की विधिवत पूजा-अर्चना कर रथ यात्रा को रवाना किया गया। इसके पश्चात रथ यात्रा इंदौरा वाटिका, झालारा तालाब, भाटीपुरा, शिव कॉलोनी एवं वीर तेजा कॉलोनी होते हुए संपन्न हुई। यात्रा मार्ग में नागरिकों ने श्रद्धा भाव से सहयोग करते हुए गौसेवा के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।

यात्रा के संरक्षक विजय कुमार लड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि चौथे एवं अंतिम दिवस मंगलवार को रथ यात्रा प्रातः 10:15 बजे गहलोत कॉलोनी स्थित राम मंदिर से प्रारंभ होगी। यह यात्रा वार्ड संख्या 11 एवं 12, रेलवे स्टेशन मार्ग, जय शिव चौक, चारभुजा मंदिर मार्ग, सिंग पोल, वाल्मीक बस्ती, पानी की टंकी, स्व. गोपीराम जी मालियों की ढाणी, सुभाष नगर, आनंद नगर, ट्रक यूनियन, करणी बिहार कॉलोनी, तहसील मार्ग से होते हुए मंगलाना रोड स्थित वसुंधरा नगर में समापन करेगी।

इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, कैलाश शर्मा, श्रवण सिंह, सुमेर सिंह, मगना राम, शिवदयाल सिंह, दिलीप सिंह, पुजारी महावीर वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, पांचू राम, गोपाल सिंह, हिम्मत सिंह, समिति के संस्थापक सुरेश कुमावत, अध्यक्ष अंकित तंवर, राजू जागिड़, श्याम सिंह गुणावती, देवेंद्र सोलंकी, दरपत सोलंकी, नवीन सोलंकी, सुरेंद्र बिश्नोई, धारू कुमावत, राहुल सैनी, धर्मवीर गुर्जर, कैलाश पारीक, पशुधन सहायक मुकेश रैगर सहित समिति के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गौभक्त उपस्थित रहे। सभी ने गौवंश संरक्षण एवं उपचार के लिए संचालित गौवंश चिकित्सालय को निरंतर सहयोग देने का संकल्प लिया।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मो.नं . 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!