
सतना- बारिश का पानी अत्यधिक बहाव के कारण सड़क हुई बाधित , आज दोपहर करीब 1 बजे ग्राम बारी अमराई, सिद्ध,देवरा, और आमिरती , के गावो मे अचानक इतनी ज्यादा बारिश हुई की बारी अमराई में करीब एक दर्जन से ज्यादा खेत के बाध बह गए और साथ ही बारी अमराई प्राथमिक शाला की सडक वा पुलिया बह गई भारी बारिश के चलते तामाम, फसलों का नुकसान भी हुआ हैं साथ ही घरों के अंदर पानी भर गया, बारी अमराई गांव मे बाढ़ जैसी स्थिती बन गई अभी भी बारी अमराई के ऊपर कजरा,टोला स्थित से भारी पानी का आवागमन हो रहा हैं, यह सिर्फ 5 km के दायरे मे हुआ हैं बाकी जगह बुदा बादी हुई है, इस तरह से ज्यादा जलवाओं के कारण सड़क भी अवरोधित हो चुकी जिससे प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र से आने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी एक बहुत बड़ा संकट बन गया है कि अब आखिरकार विद्यार्थी कैसे विद्यालय जाएंगे जब सड़क ही नहीं है तो आखिर सड़क के उस पार अब कैसे जाएंगे यह एक बड़ा सवाल बन गया है।













