A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद झाँसी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रस्तुत की विशेष माँगें*

झाँसी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद झाँसी इकाई के *प्रदेश सचिव बीo बीo गौर, मण्डल अध्यक्ष एसo केo भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत* के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी झाँसी को सौंपा ज्ञापन

*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद झाँसी ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रस्तुत की विशेष माँगें*

 

झाँसी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद झाँसी इकाई के *प्रदेश सचिव बीo बीo गौर, मण्डल अध्यक्ष एसo केo भदौरिया एवं जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत* के संयुक्त नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी झाँसी को एक विशेष प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया।

इस ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीण पत्रकारों ने अपनी समस्याओं व उनके कल्याण से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण माँगें शासन तक पहुँचाई हैं। ग्रामीण पत्रकार समाज लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, जो समाज की वास्तविकता को सामने लाकर शासन-प्रशासन तक पहुँचाता है। उनकी समस्याओं का समाधान लोकतंत्र व पत्रकारिता के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

*प्रमुख माँगें*- *1.प्रदेश स्तर का भवन:* राज्य मुख्यालय लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लिए भवन की व्यवस्था कराई जाए, ताकि प्रदेश स्तर की बैठकों का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके और संगठनात्मक मजबूती सुनिश्चित हो।

*2.आयुष्मान भारत योजना का लाभ:* ग्रामीण पत्रकारों को भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के समान आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए, जिससे वे व उनके परिवार कैशलेस इलाज का लाभ प्राप्त कर सकें और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो।

*3.बीमा एवं पेंशन योजना:* शासन स्तर से ग्रामीण पत्रकारों को बीमा योजना में शामिल किया जाए। साथ ही, 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाए, ताकि वे आर्थिक रूप से सुरक्षित होकर पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े रहें।

*4.अपराध प्रवर्तन व्यवस्था:* पत्रकारों के विरुद्ध बिना पूर्व जांच के कोई प्राथमिकी न दर्ज की जाए, ताकि पत्रकार उत्पीड़न की समस्या समाप्त हो और वे निर्भीक होकर जनहित की खबरें उजागर कर सकें।

*5.स्थायी समिति एवं नियमित बैठकें:* राज्य एवं जिला स्तर पर स्थायी समिति की स्थापना की जाए और तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित कराई जाएं, ताकि पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके।

*6.प्राकृतिक आपदा में सहायता:* प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना के समान रूप से पाँच लाख रुपये की सहायता दी जाए। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से बीमित पत्रकारों के परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाए, ताकि उनकी आर्थिक हालत मजबूती से बनी रहे।

*7.फर्जी पत्रकारों पर कड़ी कार्रवाई:* अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके लिए जिला स्तर पर विशेष बैठक बुलाकर असली एवं फर्जी पत्रकारों की पहचान कर प्रशासनिक रूप से चिन्हित किया जाए।

*पत्रकार हित का महत्व:*

ग्रामीण पत्रकार समाज लोकतंत्र की मजबूत नींव है, जो न केवल प्रशासनिक लापरवाहियों को उजागर करता है, बल्कि आम जनमानस की आवाज बनकर सरकार तक पहुँचाता है। वर्तमान समय में पत्रकारिता पर बढ़ते हमले व उत्पीड़न को देखते हुए आवश्यक है कि शासन स्तर से उनके सामाजिक सुरक्षा, सम्मान व आर्थिक स्थिरता को सुनिश्चित किया जाए। इससे पत्रकार निडर होकर जनता के मुद्दों का निष्पक्ष व निर्भीक तरीके से प्रकाशन कर सकेंगे, जिससे समाज में लोकतांत्रिक मूल्य व न्याय की स्थिति बनी रहेगी।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद झाँसी के सैकड़ों पत्रकारों ने मिलकर शासन से अनुरोध किया है कि उपरोक्त माँगों पर शीघ्र प्रभावी निर्णय लिया जाए, ताकि पत्रकार हित सुनिश्चित हो और वे समाज की बेहतरी हेतु निर्भीक होकर कार्य करते रहें।

*प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख पत्रकार*

अभिषेक जैन (बबीना), मनीष साहू (बबीना), प्रदीप यादव दादा बबीना, रहीश यादव (मोठ), अर्चना श्रीवास्तव (तेजपुरा), अंखलेश राय (मऊरानीपुर), शाहिद मंसूरी (बबीना), आरिफ मंसूरी (बबीना), सुमित साहू (बबीना), अंकित मिश्रा (बबीना), रफीक राईन (बबीना), ठाकुर अरविन्द सिंह दांगी (बंगरा),धीरेन्द्र सोनी (बंगरा), मानवेन्द्र सिंह चौहान (बंगरा), आयुष मिश्रा (बंगरा), नीरज (झाँसी), अनुभव श्रीवास्तव (बबीना), आकाश पाल (बरुआसागर), जीतेन्द्र सिंह गौर (झाँसी), कपिल शर्मा (गरौठा), कृष्ण कुमार दीक्षित (बंगरा), सौरभ पाठक (बरुआसागर), विवेक अग्रवाल (गरौठा), दिलीप यादव, संजय रिछारिया (गरौठा), प्रदीप शर्मा (गरौठा), कल्लू वर्मा (गरौठा), हेमंत यादव (गरौठा), धर्मेंद्र तिवारी (गरौठा), रामकुमार मिश्रा (गरौठा), विपिन कुमार (गरौठा), आशीष कुमार (गरौठा), अजय चतुर्वेदी (बरुआसागर), नेहा श्रीवास (मऊरानीपुर), पवन कुमार (मऊरानीपुर), पुष्पेंद्र श्रीवास (मऊरानीपुर), मुकेश मोदी (बबीना), प्रदीप श्रीवास (मऊरानीपुर), रविकांत कुमार घोष (बंगरा), कल्याण सिंह (मऊरानीपुर), रिंकू सेन (मऊरानीपुर), मानवेन्द्र सिंह यादव (गरौठा), शिवा रावत (गरौठा), महेन्द्र सिंह सौलंकी (मऊरानीपुर), महेन्द्र नायक (मऊरानीपुर), अरविंद दुबे (मोठ), रानु पाण्डेय (मोठ), भरत नामदेव (मोठ), अनुपम श्रीवास्तव (मोठ), संजीव व्यास (मऊरानीपुर), अनुज क्षेत्रीय (रानीपुर), पवन कुमार जैन (बरुआसागर), शबा खान (झाँसी), भास्कर बबेले (बंगरा), अखिलेश तिवारी (गुरसराएं), सोम मिश्रा (गुरसराएं), आशुतोष गोस्वामी (गुरसराएं), कौशल किशोर (गुरसराएं), सार्थक नायक (गुरसराएं), शौक़ीन खान (गुरसराएं), मोनू (गुरसराएं), रामपाल सिंह यदुवंशी (गरौठा), स्वस्ति कुमार घोष बंगरा, महादेव भास्कर कटेरा, राघवेंद्र यादव कटेरा आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!