
डीडवाना-कुचामन,

राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार सेवा पर्व पखवाड़ा के अर्न्तगत चलाए जा रहे ग्रामीण सेवा शिविर 2025 आमजन की समस्याओं के समाधान के केंद्र बन रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को डीडवाना उपखंड की ग्राम पंचायत धनकोली में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने निरीक्षण किया, इस दौरान राजुराम ने शिविर में उपस्थित होकर जिला कलक्टर के समक्ष पुत्री का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया और निवेदन किया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री सोनू दृष्टि बाधित है, जिसका दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना है, इस कारण उसको राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इस पर जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने तुरंत शिविर में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये, इस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तुरंत पूरे प्रकरण की जांच कर डीडवाना अस्पताल से विशेषज्ञों को शिविर में बुलाकर दृष्टि बाधित सोनू की जांच कर मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कर सोनू और उसके पिता राजुराम को सौपां।
लाभार्थी ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित शिविरों की प्रशंसा करते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान् भजनलाल शर्मा, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग का धन्यवाद ज्ञापित किया ।