

छप्पर की मरम्मत करते समय बल्ली टूट जाने से मजदूर नीचे गिरा।
देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव निवासी 55 वर्षीय बिंदादीन पड़ोसी रजनेश के घर में मजदूरी करने गया था। सोमवार शाम छप्पर की मरम्मत कर रहा था, तभी बल्ली टूट जाने से वह नीचे आ गिरा। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंच गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के बेटे सुमित ने बताया कि पिता किसानी के अलावा मजदूरी करते थे। चार बीघा जमीन है। अचानक हुई इस घटना से परिवार का हाल बेहाल है।










