
डीडवाना-कुचामन जिला कलक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने जिले में राजकीय विद्यालयों,खेल मैदान सहित सार्वजनिक उपयोग के लिए भूमि आवंटन के क्रम में नावां उपखंड की ग्राम पंचायत लिचाणा में महात्मा गांंधी राजकीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए आदेश जारी कर भूमि आवंटित की है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत ने जिले में स्कूलों,खेल मैदान,सार्वजनिक श्मशान सहित जनसुविधाओं के विकास के लिए शीघ्र भूमि आवंटन करने के निर्देश प्रदान किये थे। इसी क्रम में नावां उपखंड के ग्राम लिचाणा में महात्मा गांंधी राजकीय विद्यालय के निर्माण के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य की मांग एवं उपखंड अधिकारी नावां से प्राप्त प्रस्ताव पर जिला कलक्टर ने त्वरित कार्यवाही कर ग्राम लिचाणा के खसरा नम्बर 1434/593 रकबा 27.25 हैक्टेयर में से विद्यालय के लिए 0.32 हैक्टेयर भूमि का आवंटन राजस्थान काश्तकारी (सरकारी) नियम 1955 के नियम 7 के अंतर्गत किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर डॉ खड़गावत के निर्देशन में जिले में जिन भी विद्यालयों के पास भवन एवं खेल मैदान के लिए भूमि नहीं उनको भी प्रस्ताव प्राप्त होते ही शीघ्र ही भूमि आवंटित की जायेगी। जिससे जिले में जनसुविधाओं का विकास हो सकेगा और आमजन को सुविधा मिल सके।