A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्रिकेटखेलदेशनागपुरमहाराष्ट्र

टी20 एशिया कप भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से पराजित किया

इससे पूर्व भारत ने पाकिस्तान को ग्रूप स्टेज में 7 विकेट से हराया था


+++++++ सोमवार 22सितंबर 2025 ++++++++
नागपुर-: यूएई में खेले जा रहे एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने अपनी जीत का शिलशिला बरकरार रखा है। कल रविवार को खेले गए सुपर4 के पहले मूकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से पराजित कर दिया है। मैच में यह दूसरा अवसर था जब भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पराजित किया । इससे पूर्व भी भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को ग्रूप स्टेज में सात विकेट से शिकस्त दी थी। भारतीय क्रिकेट टीम की इस वर्ष का पाकिस्तान पर यह तीसरी जीत है। इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप मे दो जीत के अलावा वनडे चैम्पियनंस ट्राफी में भी हराया था। तेरस साल बाद ऐसा हुआ जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सभी फार्मेट मिलाकर एक ही साल मे तीन बार हराया। दोनों देश अब फायनल मैच में भी आमने सामने हो सकते हैं। जानकारी अनुसार दुबई मे खेले गए मैच मे भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक बनाया बाकी अन्य सभी छह बल्लेबाज भी दहाई के आंकड़े तक पहुंचें। इसके बावजूद टीम अपने निर्धारित ओवर में 171/5 के स्कोर पर सिमट गई। पाक का यह स्कोर टी20 मैच मे भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर रहा। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के इस स्कोर को बड़े ही आसानी के साथ पार कर लिया। भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने 74रन 39गेदों और शुभमन गिल ने 47रन 28गेदों में बनाया। पहले विकेट के लिए 9•5ओवर में105 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव 0, और संजू सैमसन के13 रन मे आउट होने से भारत को थोड़ा झटका लगा और स्कोर 148/4 तक हो गया। तेज बललेबाजी से भारतीय टीम 18•5 ओवर मे आसानी के साथ अपने लक्ष्य तक पहुंच गई। जानकारी अनुसार टीम इंडिया का आगामी मैच 24 सितंबर 2025 को बांग्लादेश से होना है जबकि पाकिस्तानी टीम 23 सितंबर 2025 को श्रीलंका के साथ खेलेगी। मैच में भारत के छठवें गेंदबाज शिवम दुबे ने खेल मे बाजी पलट दी। शिवम दुबे ने 4ओवर में 33 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट ले लिए जिसमे की फरहान के 58 रन 45गेंद, और सैम अयूब शामिल थे जिन्होनें दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!