
#डोंगल जमा होने के बाद नहीं होगा ग्राम पंचायत का कोई भी भुगतान
#एफ.आर.एस के विरोध में जारी है पंचायत सचिवों का विरोध प्रदर्शन
पंकज चौबे शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
सोमवार को भी शोहरतगढ़ ब्लॉक मुख्यालय पर सभी सचिवों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहा। ऑनलाइन उपस्थिति (एफ.आर.एस.) एवं सचिवों से लिए जा रहे गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में उन्होंने सोमवार को अपना डोंगल प्रभारी एडीओ (पं०) एवं सचिव कुंवर कन्नौजिया की अनुपस्थिति में प्रभारी एडीओ पं० गौरव श्रीवास्तव को सौंप दिया।
10 सूत्रीय मांगो पर चर्चा करते हुए वरिष्ठ सचिव राम सिंह ने कहा की साइकिल भत्ता मिलने के बावजूद भी हम लोग सरकार एवं उच्च अधिकारियों के नियम-निर्देश पर बेहतर से बेहतर कार्य करते हैं। 29 से अधिक विभागों के कार्य के साथ ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली वर्तमान परिस्थितियों में अव्यावहारिक है। तकनीकी समस्याओं और फील्ड परिस्थितियों के कारण यह प्रणाली शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न कर सकती है। इसलिए आदेश पर तत्काल पुनर्विचार करने की जरुरत है। इन्हीं सब मांगो एवं विरोध के साथ आज ब्लॉक मुख्यालय पर डोंगल जमा किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने संगठन के उच्च पदाधिकारी के निर्देश के बाद आगे की रणनीति तय करने की बात बताई। इस दौरान सचिव रामस्वरूप गुप्ता, सचिव राम सिंह, सचिव अजय भारतीया, सचिव कामेश्वर मिश्र, सचिव गौरव श्रीवास्तव, सचिव संदीप सरोज, सचिव निशा श्रीवास्तव, सचिव लालचंद चौधरी आदि मौजूद रहे।














