A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

धनबाद : गोविंदपुर में 50 लाख की अवैध शराब लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

धनबाद : गोविंदपुर थाना के समीप जीटी रोड पर पुलिस ने 50 लाख की अवैध शराब लदा एक ट्रक जब्त किया है. नगर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक से सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली के नेतृत्व में गोविंदपुर थाना के सामने गुरुवार की रात सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया.

इस दौरान निरसा की ओर से आ रहे टाटा ट्रक (बीआर01जी1552) को पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ा.

*ट्रक पर खाद्य सामग्री भी लदे थे :*

इसमें 295 पेटी अवैध शराब रखकर ऊपर और नीचे 12 बोरी मूढ़ी और 81 सफेद बोरी में चिप्स जैसे खाद्य पदार्थ रख दिया गया था. पुलिस को देखकर चालक बलवीर सिंह भागने की कोशिश करने लगा. इस बीच पुलिस दल ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. चालक ने पुलिस को कोई कागज नहीं दिखाया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया. ट्रक में कुल 7000 बोतल अंग्रेजी शराब थी. पुलिस ने एक एंड्राइड मोबाइल भी जब्त किया है. मौके पर डीएसपी शंकर कामती, पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली मौजूद थे. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश प्रसाद मेहता, बिरजू राम, शैलेंद्र कुमार , गुरु दयाल सबर, मैथ्यू एक्का, तुफैल खान व गौरव कुमार शामिल थे.

Back to top button
error: Content is protected !!