A2Z सभी खबर सभी जिले की

नरेगा श्रमिकों  व ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

नरेगा श्रमिकों  व ग्रामीणों को बताए नशे के दुष्प्रभाव

पाली, 11जनवरी
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तथा श्री विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में 05 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक नालसा डाउन स्कीम-2025 के अंतर्गत साप्ताहिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस क्रम मे आज दिनांक 11.01.2026 को नरेगा साइट गिरादडा व गुलाबपुरा, पाली मे जागरूकता कार्यक्रम व शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अधिकार मित्र मांगीलाल तंवर ने नरेगा श्रमिकों व ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा नालसा द्वारा संचालित योजना “ *नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं और नशे का उन्मूलन* ” के उद्देश्यों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने एनसीबी की ई-प्रतिज्ञा “जीवन को हां कहें, नशे को ना कहें” लेने हेतु युवाओं को प्रेरित किया। इस योजना का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकना है। इसके अंतर्गत नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने, नशा पीड़ितों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने, पुनर्वास एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए कार्य किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न आयामों, निःशुल्क विध पात्रता, पीड़ित प्रतिकर योजना, नालसा हेल्पलाइन 15100 आदि की जानकारी प्रदान की। इस शिविर के मेट चम्पालाल ने भी नशा मुक्ति पर अपने विचार रखते हुए बताया कि आमजन मे जागरूकता भी महत्वपूर्ण पहल हैं। शिविर के अंत मे नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई, इस शिविर  मे मिसरी देवी, जोनी, नरपत सिंह, राजकुमार,शंकरलाल सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!